Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि ने फिर दिया अपने हुनर का सबूत, इंप्रेस होकर प्यार में फिसल जाएगा ईशान?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert : गुम है शो में सवि को अभी तक कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला है, धक्के खा रही सवि जब बार बार ईशान के काम आएगी तब ईशान को लगेगा कि लड़की में कुछ तो बात है..
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि ने फिर दिया अपने हुनर का सबूत, इंप्रेस होकर प्यार में फिसल जाएगा ईशान? Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 30 July 2023 Savi Impressed Ishaan By Her Talent Know Details Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि ने फिर दिया अपने हुनर का सबूत, इंप्रेस होकर प्यार में फिसल जाएगा ईशान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/a56842d2841d05857057c75ba93f6f261690710306924711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Twist: गुम है किसी के प्यार में में सवि किसी न किसी वजह से ईशान के काम आ रही है. हालांकि ईशान को अभी सवि के हुनर का अंदाजा नहीं है. ईशान सवि को देखना पसंद नहीं कर रहा है, लेकिन एक वक्त ऐसा आएगी जब ईशान सवि को पसंद करने लगेगा.
सवि ने फिर की ईशान की मदद
सवि अपने ब्रिलिएंस से ईशान को काफी चौंका रही है. हाल ही में एपिसोड में दिखाया गया कि ईशान जब सवि को अपने ऑफिस से निकाल देता है, तो मायूस होकर सवि कॉलेज के बाहर लगी टपरी पर चाय पीने आ जाती है. वहीं वह अपना सारा सामान लेकर बैठी होती है और कुछ सोच रही होती है कि अब आगे वो क्या करे. ऐसे में ईशान अपनी कार से जब उस रास्ते जा रहा होता है तो सवि को मायूस बैठे देखता है. ईशान सवि को को देख कर उसके पास जाता है. जल्दबादी में ईशान अपनी गाड़ी की चाबी और फोन दोनों ही अंदर भूल जाता है और दरवाजा लॉक हो जाता है.
सवि के ब्रिलियंस पर फिदा होगा ईशान?
सवि के पास पहुंच कर ईशान सवि को काफी कुछ सुनाता है, जिसके बाद वह वापस अपनी कार में बैठने के लिए जब दरवाजा खोलता है तो वो नहीं खुलता. ईशान देखता है कार के अंदर चाबी और फोन दोनों रह गए हैं. ऐसे में सवि समझ जाती है कि क्या हुआ. सवि अब ईशान की मदद करने के लिए उसके पास जाती है, लेकिन ईशान सवि से मदद लेने से इनकार कर देता है. अब ईशान ऑटो के लिए हाथ देता है लेकिन कोई रुकने को राजी नहीं होता. ऐसे में सवि अपनी हेयर पिन से गाड़ी का दरवाजा खोल देती है. ईशान सवि की चालाकी देख कर हैरान होता है.
अब शो में ऐसा भी होगा जब सवि ईशान की क्लास में थर्ड ईयर के सवाल को हल कर डालेगी. जब कि उसका फर्स्ट ईयर में एडमिशन है. ऐसे में ईशान सवि से इंप्रेस हो जाएगा. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार शुरू होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)