Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Epiosde: शो गुम है किसी के प्यार में में सई और सत्या जब अस्पताल में थे तो विराट ने गलती से समझ लिया था कि दोनों एक दूसरे के करीब आ चुके हैं. लेकिन अब सई इसी आड़ में विराट से दूरियां बना रही है. इस बात का बहाना बना कर सई ने विराट से गुस्से में कह दिया है कि हां वह डॉक्टर सत्या से ही शादी करेगी. अब सत्या और सई एक दूसरे से शादी के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन सत्या के घर पर बवाल मचने वाला है.
सत्या की पसंद से अंबा बेहद खुश, पर हकीकत जान मचाएगी हल्ला
डॉक्टर सत्या अब जल्द ही सई को अपने घर आई से मिलवाने ले जाएंगे. सत्या की मौसियां और आई सभी उसकी शादी के सपने देख रही हैं. ऐसे में उनका सपना पूरा करने के लिए सत्या सई को घर लाता है. सत्या पहले ही सई को समझा देता है कि वह अपनी पहली शादी और बच्चे का जिक्र न करे. लेकिन सई बहस करती है कि वह झूठ बोलकर उसके नई जीवन की शुरुआत नहीं करेगी. ऐसे में मौका देख कर सई आई को सच बता देती है कि वह एक बच्चे की मां भी है. इसके बाद आई का पारा गर्म हो जाएगा. आने वाले एपिसोड में आई जो थोड़ी देर पहले सत्या की पसंद से खुश थी, अब नाराज हो जाएगी. आई इस दौरान सई और सत्या की शादी के खिलाफ हो जाएगी.
ऐसे में क्या सई और सत्या की शादी हो पाएगी?
अब बड़ा सवाल है कि क्या इन हालातों में सई और सत्या की शादी हो पाएगी, क्या सई अपनी बेटी सावी को अपने पास रख पाएगी, क्योंकि जब विराट ने घर पर बताया है कि सई दूसरी शादी कर रही है तो क्या सई को सावी से मिलने दिया जाएगा? शो में ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु ने अबीर पर जताना शुरू किया हक, इंसिक्योरिटी से घिरी आरोही फिर अक्षरा पर बरसी