Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मां न बनने के कारण पाखी से सोनाली काकू ने फेरा मुंह, जड़ दिया थप्पड़!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से एक वीडियो आया है जिसमे पाखी और सोनाली काकू यानि ऐश्वर्या शर्मा और शीतल मलिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमे शो में पाखी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या शर्मा और सोनाली काकू यानि शीतल मलिक नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे सोनाली काकू, पाखी को जोरदार तमाचा मरती हुई नजर आ रही हैं.
मां नहीं बनने पर सोनाली काकू ने मारा पाखी को तमाचा
स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों छोटे परदे पर काफी धमाल मचा रहा है, सीरियल में पत्रलेखा यानि पाखी कभी मां नहीं बन पाएगी और ये बात जानते हुए विराट, सई से विनायक की सच्चाई छुपाएगा. वहीं दूसरी तरफ सीरियल के सेट से पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) और सोनाली काकू (सीतल मालिक) ने एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो काफी सुर्खिया बटोर रहा है.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
आखिर क्यों मारा तमाचा
शो में पाखी और सोनाली काकू का किरदार ऐश्वर्या और सीतल ने एक रील्स वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. यह वीडियो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है, वीडियो में देखा जा रहा है की सोनाली काकू (सीतल मालिक) पूछती है, "अपनी हद में रह. कहा जा रही है किसके साथ जा रही है और क्या प्लान्स है तेरे?" जवाब में पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) कहती है, "कुछ कुछ सोचा है मॉम आप नहीं समझोगे." एक्ट्रेस की बात सुनकर काकू, पाखी को अपने पास बुलाती हुए जोरदार तमाचा मर देती है.
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 23 हजार बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें- 'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप