Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' हर बीतते एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. सीरियल में जहां विराट ने सई से विनायक की सच्चाई छुपाने का फैसला किया है, क्योंकि वह पाखी को तकलीफ नहीं देना चाहता. नील भट्ट और आएशा सिंह का ये सीरियल लोगो को काफी पसंद आ रहा है. 


टीवी के इस पॉपुलर शो में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विराट, सई को प्यार से समझाएगा और अपने कमरे में चला जाएगा, जहां उसकी आंख लग जाती है. वह एक सपना देखकर बहुत डर जाता है. सपने में विराट देखता है कि वह खुद सई को विनायक की सच्चाई बता रहा है कि विनायक सई और विराट का ही खोया हुआ बेटा है. इसके बाद पाखी और सई में विनायक को लेकर बहुत ही बड़ी लड़ाई होती है और फिर सई विनायक को अपने साथ लेकर चली जाती है.


विराट सपने में देखता है कि सई जब विनायक को ले जाती है तो यह सब पाखी बर्दास्त नहीं कर पाती है और अस्पताल के कमरे से कूदकर सुसाइड कर लेती है.


सपने से जागता है विराट


यह सब सपने में देख विराट की आंख खुल जाती और वह कमरे में इधर-उधर नजर दौड़ाने लगता है तो देखता है पाखी अपने बिस्तर पर लेटी हुई है और ये देख विराट चैन की सांस लेता है. 


विराट इसके बाद पाखी के कमरे से जैसे ही बाहर निकलकर देखता है, सई विनायक को खाना खिला रही है और प्यार से ध्यान रख रही है. इस दौरान दोनों एक दूसर के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. विराट यह सब देख सोचने लगता है काश वो सई को सब सच बता पाता लेकिन पाखी का ख्याल आते ही वह अपने आप को रोक लेता है. 


विराट को लगता है सई अगर विनायक की सच्चाई जान जाएगी तो उसे अपने साथ लेकर चली जाएगी और यह सब देखकर पाखी बर्दास्त नहीं कर पाएगी. इसके बाद विराट इन्हीं सबमे उलझ जाता है और सई से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगता है.


सई को लगता है की विराट काकू और पाखी के वजह से माफ़ी मांग रहा है लेकिन विराट कहता है कि वह इस बात के लिए माफ़ी नहीं मांग रहा बल्कि कई और भी बाते हैं जिनके लिए माफ़ी मांग रहा है. इस पर सई कहती है कि पुराने बातो को भूल जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- 'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप