Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में आए दिन क्रिश्चियन डांस के साथ दर्शकों को लुभा रहा है. सुख के मौजूदा एपिसोड में विराट सही और पाखी के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है. सोम एक नया मोड़ आने वाला है, शो मे सही का किरदार निभा रहे टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह का किरदार इन दिनों काफी लोकप्रिय और चर्चित है. 


क्योंकि मौजूदा ट्रक में देखने को मिला है कि एक तरफ विराट पाखी के करीब आ रहा है और सही से दूरियां बना रहा है.  इसे कहते हैं ना किसी से दूर जाए तो उसकी जिंदगी में नई चीजें घर करने लगते हैं. टीवी शो गुम है किसी के प्यार में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है.


सई की करीब आएगा ये किरदार


शो के आने वाले ट्रैक में साईं एक मुश्किल जगह पर फंस गई है, उसे अपने जीवन में एक सहारे की जरूरत है जो उसकी मदद कर सके. दिलचस्प बात यह है कि साहिबा कौर मोंगा नाम का एक किरदार एक कलाकार के रूप में सई की जिंदगी में आता है. साहिबा को सई की पेंटिंग बनाने का मौक मिलता है. जहां दोनों महिलाएं एक-दूसरे के साथ बातचीत करती हैं और उनकी दोस्ती की जर्नी शुरू होती है.


आगे क्या होगा? साहिबा कौर मोंगा सई की जिंदगी में बदलाव लाएगी? क्या साहिबा के साथ सई की जिंदगी हमेशा रहने वाली है. शो की कहानी किस ओर मोड़ लेगी यह आने वाला समय बताएगा. 


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की सुसाइड से अंकित गुप्ता को लगा शॉक, डिप्रेशन पर बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट ने कही ये बात