Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का मशहूर शो 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स से दर्शकों को बांधे रखता है. शो की कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है. एक तरफ जहां विराट पाखी के करीब आने को लेकर खुश है तो वहीं सई से दूर जाने पर उसे तकलीफ दी है. शो के आने वाले एपिसोड में यह देखने को मिलेगा कि विराट को सई की याद सता रही है. 


वह पाखी के साथ कार में ट्रैवल कर रहा है तभी अचानक एक गाना बजता है. विराट उस गाने को तुरंत चेंज कर देता है जिस पर पाखी कहती है कि यह तो सई और तुम्हारा फेवरेट गाना था न. इस पर विराट यह कहता है कि अब मैं पुरानी चीजों को याद नहीं रखना चाहता. 


पाखी विराट के करीब आना चाहती है और विराट से कहती है कि चलो हम अपना नया प्लेलिस्ट तैयार करें, जिसमें हमारे और तुम्हारे फेवरेट गाने होंगे. जिसे विराट कुछ बहाना बना कर मुकर जाता है. 


विराट का ऐसा करना पाखी को काफी तकलीफ देता है और वह सोचती है कि क्या वह जो कर रही है वह सही है! 


टॉप 5 टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गया है शो


शो के आने वाले एपिसोड में कई ड्रामा और ट्विस्ट होने वाले हैं जिसे देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे. यह शो पिछले हफ्ते टॉप 5 टीआरपी शो की लिस्ट में शामिल था लेकिन इस हफ्ते यह टॉप फाइव से बाहर हो गया है. लिहाजा देशों के मेकर्स अपडेट से खुश नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें- Dipika Kakar Baby Bump: ‘ननद' सबा के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखा दीपिका कक्कड़ का बेबी बंप! देखें वीडियो