GHKKPM New Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में का होली सीक्वेंस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. होली चली गई लेकिन विराट को मदहोशी अभी भी छाई है, क्योंकि उसके हाथ में सई का हाथ जो है. दरअसल, शो में होली में विराट ने जो भांग पी ली थी, ये सारा उसका नशा है जो विराट को सई के करीब ले गया है. अब आने वाले एपिसोड में सई विराट के बेड पर उसे संभालते और सुलाते दिखेगी.
अब तक एपिसोड में क्या हुआ?
शो में दिखाया गया कि विराट ने काफी पी ली है जिसकी वजह से वे सई के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है. पहले विराट सई के साथ खुद को हथकड़ी से जकड़ लेता है, फिर होली के कलर से सई की मांग भर देता है. इतना ही नहीं उसे घर के अंदर ले जाकर उसके हाथों से खाना खाने की डिमांड करता है. अब आने वाले एपिसोड में सई विराट को बेडरूम में लिटाती नजर आएगी.
अब आगे क्या होगा?
अब यहां शो काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है, क्योंकि विराट ने पाखी को गुस्सा करने का मौका जो दे दिया है. दरअसल, जब विराट बेड पर गिरता है तो वे सई को नहीं छोड़ता, जिसकी वजह से सई भी उसके साथ बेड पर गिर जाती है. अब इस दौरान विराट सई को अपने दिल की बात कहता है, वह कहता है कि सई उसे छोड़ कर क्यों चली गई, अब वो फिर से उसे अकेला छोड़ कर चली जाएगी. वह सई को हमेशा अपने पास रहने की गुजारिश करता है.
इधर, ये सब देख कर पाखी गुस्से से हाथ भींचती नजर आएगी. सई जब विराट के मुंह से ये सुनेगी तो पिघलने लगेगी. तभी साइड टेबल पर उसे पाखी के साथ विराट की तस्वीर नजर आएगी. जिसके बाद उसका मूड फिर खराब हो जाएगा और वह बेड से उठ जाएगी. मुड़ते ही सई को पाखी दिखेगी. अब पाखी इस सिचुएशन पर कैसे रिएक्ट करेगी ये देखना काफी मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें : YRKKH Preview Episode: अभि से मिलने पहुंचा अक्षू का बेटा, अबीर के इस कारनामें से हैरान गोयंका फैमिली