Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में सई विराट का एक बार फिर से आमना सामना होने वाला है. सई को वीनू का फोन आएगा और वह बताएगा कि उसकी मां कहीं चली गई है और सब उसे ढूंढ रहे हैं. वहीं सई भी पत्रलेखा के लिए परेशान हो जाएगी और च्वहाण परिवार की तरफ उल्टेपांव दौड़ लगाएगी.


सई पहुंची च्वहाण परिवार के पास, विराट ने किया तिरस्कार!


अब वीनू सई को फोन करके कहेगा कि मम्मा पता नहीं कहां चचली गईं, डॉक्टर आंटी आप प्लीज आ जाओ. ये सुनते ही सई विराट के घर जाने की तैयारी कर लेगी. वहां पहुंचने पर जब विराट दरवाजा  खोलेगा, तो सई कहेगी कि विराट मुझे अंदर जाने दो मैं वीनू के लिए आई हूं. ऐसे में विराट का चेहरा गुस्से से लाल होगा.विराट  कहेगा करिश्मा इस औरत से कहदो कि इस घर से वे चली जाए. आलम ये होगा कि विराट सई से बात तक नहीं करना चाहेगा. दरअसल विराट इस सारी परेशानी की जड़ सिर्फ सई को ही मानने लगेगा. उसे लगेगा कि न ही सई सई शादी करती, न ही वह ऐसे बिहेव करता और न ही उसका घर टूटता. हालांकि विराट को अभी भी पत्रलेखा के जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है.


पत्रलेखा पर बरसी भवानी


इधर घरवाले पत्रलेखा की चिंता कर रहे हैं सिवाय भवानी है. भवानी उल्टा गुस्से में है कि पत्रलेखा ऐसे कैसे चली गई. जाना था तो  पहले चली जाती. ताकि विराट और सई की शादी हो सकती. वहीं काकू, भवानी पर गुस्सा करेगी और कहेगी वो आपकी वजह  से घर छोड़ गई है, क्योंकि आप ही उसके साथ बुरा बर्ताव करती थीं. अब आगे क्या होगा? क्या पत्रलेखा कभी वापस  लौट कर आएगी? बता दें, पत्रलेखा कैरेक्टर प्ले करने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्य़ा शर्मा ने शो गुम है से क्विट कर लिया है. ऐसे में आगे शो में क्या होगा ये देखना काफी मजेदार होने वाला है. 


ये भी  पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 13 : Sheezan Khan ने सोशल मीडिया पर कही ये बात, क्या तुनिषा शर्मा की मॉम के लिए है ये मैसेज?