GHKKPM Spoiler Alert: वीनू के लिए सई ने लांघीं अधिकारी परिवार की चौखट, अंबा ने सत्या को दिखाया भयंकर गुस्सा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है में सई बिना अधिकारी परिवार की इजाजत के एक बार फिर से च्वहाण परिवार के घर चली गई. वह भी रात को, ऐसे में जब अंबा को खबर हुई तो बवाल मच गया.
![GHKKPM Spoiler Alert: वीनू के लिए सई ने लांघीं अधिकारी परिवार की चौखट, अंबा ने सत्या को दिखाया भयंकर गुस्सा Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: Sai Helps and Taking Care Of Veenu Without Concern Of Adhikari Family Amba Blast On Satya GHKKPM Spoiler Alert: वीनू के लिए सई ने लांघीं अधिकारी परिवार की चौखट, अंबा ने सत्या को दिखाया भयंकर गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/ac66f31343b440171f30895310817fb21683432115810711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है में पाखी के चले जाने से वीनू की जिंदगी में मायूसी छा गई है. ऐसे में वीनू को सहारा देने के लिए सई को विराट के घर का रुख करना पड़ता है. वीनू फोन कर अपनी डॉ आंटी से कहता है कि 'मम्मी पता नहीं कहां चली गई, आप आजाओ यहां.' ये सुनते ही सई का दिल पिछल जाता है और वह विराट के घर का दरवाजा खटखटाती है. विराट को लगता है कि पाखी वापस आ गई, जब वह दरवाजा खोलता है तो गुस्से से भर उठता है.
वह सई को वहां से जाने के लिए कहता है. लेकिन सई वीनू से मिलने की जिद करती है. तभी पीछे से वीनू आवाज लगाता है- डॉक्टर आंटी. इसके बाद वीनू सई के गले लग जाता है. अब इधर सत्या सई के साथ घर से तो साथ निकला था, मैडी और मौसी ने उन्हें बाहर जाते हुए देख लिया था लेकिन बाद में सत्या अकेला ही लौटा. सत्या मैडी को बताता है कि वह च्वहाण परिवार में ही आज रात रुकेगी.
बस, यही बात अंबा सुन लेती है. अब आने वाले एपिसोड में अंबा तांडव मचाएगी. सत्या अंबा को समझाने की कोशिश भी करेगा. लेकिन सई को लेकर अंबा का गुस्सा और अशांत हो जाएगा. अब कैसे बचेगी सई अंबा के क्रोध से? भवानी के नाम से वैसे ही अंबा भड़क जाती है. पिछले दिनों शो में भवानी और अंबा की तीखी बहस भी दिखाई गई थी, जिसमें दोनों को एक दूसरी की बातें तीर की तरह चुभ रही थीं.
बता दें, शो में जल्द ही राज खुलेगा कि आखिर भवानी और अंबा एक दूसरे से इतनी नफरत करती क्यों हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी सामने आएगा कि सत्या 'नाजायज' औलाद है. ऐसे में अंबा को काफी तकलीफें उठानी पड़ी थीं. क्या इस खुलासे के बाद सत्या भी विराट से नफरत करने लगेगा? शो देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा.
ये भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ के अनुज ने अपनी रियल वाइफ को गिफ्ट की चमचमाती नई कार, आकांक्षा ने गौरव खन्ना को बुलाया HusBank
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)