Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: टीवी शो गुम है में सई के सामने अंबा ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. अंबा ने सत्या और सई  के लिए हनीमून के लिए गोवा रिटर्न टिकेट्स बुक करा दिए हैं. ऐसे में सई अब कुछ कह नहीं पाई.  वहीं सत्या भी चुप रहा. लेकिन इस बीच भोली भाली सवि ने अपनी आई सई से कुछ ऐसा पूछ लिया जिसके बाद अंबा की शक्ल देखने लायक थी.


सवि के मासूम सवाल से खिलखिलाया अधिकारी परिवार, फिर भड़क गई अंबा   


शो में एक तरफ विराट की बेहद बुरी हालत दिखाई गई है, सत्या और सई टाइम स्पेंड करने के लिए जब बाहर डिनर पर जाते हैं तो वहीं विराट भी आ जाता है. सत्या जरूरी फोन कॉल सुनने चला जाता है. तभी सई विराट से कहती है कि उसने अपनी ऐसी हालात क्यों बना ली है. घर पहुंचने के बाद सत्या और सई दोनों को पता चलता है कि उनके लिए अंबा ने गोवा की टिकट्स करवाई है. ऐसे में वह सई को याद  भी दिलाती है कि उसने हॉस्पिटल में लीव एप्लिकेशन दी कि नहीं. तभी सवि मासूमियत भरा एक सवाल पूछ लेती है.


सवि ने पूछा मासूमियत भरा सवाल


सवि पूछती है ये हनीमून क्या होता है? इस पर मैडी बात को सभालते हुए सवि के जवाब देती है. सवि जवाब जान कर खुश हो जाती है. तभी वह अपनी आई से पूछती है कि आई क्या मैं भी आपके साथ हनीमून पर चल सकती हूं क्या? ये सुनते ही अंबा का मुंह बन जाता है. अब आगे क्या होगा, क्या अंबा इस बात पर भी बवाल मचाएगी? क्या सई सवि को अपने साथ गोवा ले जाएगी? इस बात पर सत्या कैसे रिएक्ट करेगा, ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.


ये भी पढ़ें: 'आपने कौन से फैशन स्कूल से डिग्री ली है?' Vivek Agnihotri ने Aishwarya Rai को लेकर किया ट्वीट तो भड़क गईं Uorfi Javed