Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Preview Episode: शो गुम है किसी के प्यार में इस वक्त बड़ा ही रोमांचक मोड़ आ रखा है. सई डॉ सत्या के पीछे पीछे घूम रही है. वहीं सत्या बार-बार सई से कह रहा है कि लोग देखेंगे तो क्या सोचेंगे? वहीं सई को इस बात की चिंता नहीं है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सई डॉक्टर के आगे पीछे घूम रही है. वहीं दूसरी तरफ विराट सई को फोन कर कहेगा कि उसे कुछ बात करनी है. सई भी जानना चाहती है कि वह सुबह ऐसी क्या जरूरी बात करना चाहता था. ऐसे में वह उससे इस बारे में पूछेगी. तभी विराट कहेगा कि वह अस्पताल उसे लेने आएगा. लेकिन सई इसके लिए मना करेगी. तभी विराट गुस्से में उसे कहेगा कि तुम फिर बहस कर रही हो. ऐसे में सई मान जाएगी.
ये नजारा देख शॉक में विराट
अब आने वाले एपिसोड में विराट के सामने कुछ शॉकिंग मोमेंट होने वाला है. सई सत्या के अरीब आ रही है, इस बात का विराट को अंदाजा नहीं है. वहीं उसे इस बात की चिंता है कि कहीं डॉ सत्या सई से चिपकने की कोशिश न करे. ऐसे में विराट के लिए ये काफी सरप्राइजिंग होने वाला है. सई और सत्या जब अस्पताल में उसके केबिन में होंगे. उस वक्त विराट केबिन का दरवाजा खोलेगा जिसके बाद उसे कुछ ऐसा दिखेगा जिससे वह शॉक नजर आएगा. अब विराट ने देखा क्या? ये जानने के लिए तो एपिसोड देखना होगा.
सई के दिमाग में है सत्या?
बता दें, इससे पहले गुम है शो में दिखाया गया था कि विराट तय कर लेता है कि वह अब पत्रलेखा को साफ कह देगा कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकता. ऐसे में विराट तलाक के पेपर्स पर भी साइन कर देगा. वह चाहेगा कि पत्रलेखा भी उसपर साइन कर दे. लेकिन फिलहाल अभी तक विराट ने सई को न ही प्रपोज किया है और न ही ये महसूस कराया है कि वह उससे शादी की बात करने वाला है. वहीं पत्रलेखा को भी वह अभी तक साफ नहीं कह पाया है कि वह सई के पास जाना चाहता है.
इसलिए विराट ये रास्ता निकालता है कि वह पहले सई को इस बारे में कन्वेंस करेगा. लेकिन सई के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा है. वह नहीं चाहती कि विराट और पत्रलेखा के घर टूटने से बच्चों का भविष्य खराब हो. वहीं वह अपने बच्चे का भविष्य भी खराब नहीं करना चाहती. ऐसे में वह कहीं न कहीं डॉ सत्या के साथ शादी कर सेटेल होने की बात सोच रही है.
ये भी पढ़ें : बेटी और बहू के बीच क्या है फर्क? Kareena Kapoor के इस सवाल का जवाब देकर सासू मां ने जीत लिया सबका दिल