GHKKPM Spoiler Alert: 'तुम मेरे प्यार के लायक नहीं रहे', विराट को बोल सई ने फेरा मुंह! सावी भी करने लगी नफरत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: सई ने विराट को पहले ही उसका पीछा छोड़ने के लिए कह दिया, अब जब विराट नहीं माना तो सई ने उसे अपने आगे के प्लान्स के बारे में बता दिया है. अब विराट शॉक में है
![GHKKPM Spoiler Alert: 'तुम मेरे प्यार के लायक नहीं रहे', विराट को बोल सई ने फेरा मुंह! सावी भी करने लगी नफरत Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: Sai Will Get Marry To Satya Virat in Shock Savi Affected By Babas Behavior GHKKPM Spoiler Alert: 'तुम मेरे प्यार के लायक नहीं रहे', विराट को बोल सई ने फेरा मुंह! सावी भी करने लगी नफरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/f66358aa89cce683d463b311376f2e151682068927250711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त नया मोड़ आ चुका है. आने वाले एपिसोड में सावी अपने बाबा से नफरत करती नजर आएगी. दरअसल, सावी ने अपने बाबा को अपनी आई से बदतमीजी करते हुए देख लिया है. इस वजह से सावी को सदमा लग गया है, और वह बाबा से ये उम्मीद नहीं करती थी, जिस वजह से अब वे गुस्से में है.
विराट ने सई के पीछे दौड़ाई गाड़ी
सई ने विराट को उसका हाथ छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन बीच रास्ते में सई और सावी का रास्ता रोक कर विराट ने काफी तमाशा किया, जिसके बाद सावी की नजरों में भी विराट की बुरी इमेज बन गई. अब ऐसे में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को कह डालेगी कि वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है. सई की ये बात सुन कर विराट शॉक में आ जाएगा. वह ये जानना चाहेगा कि कौन है वो जिसके साथ सई अपना आगे का सफर शुरू करने जा रही है. लेकिन सई कुछ नहीं बताएगी और गाड़ी में वापस आकर बैठ जाएगी. सई के साथ सावी भी होगी जो ये सारा तमाशा देख रही होगी. सई अपनी गाड़ी आगे बढ़ाएगी तभी विराट उसे ओवरटेक कर गाड़ी सई के आगे लगा देगा. सई और सावी ये देख हैरान हो जाएंगे.
विराट खोएगा अपना आपा
विराट को ऐसे देख सावी के मन में बाबा के लिए गुस्सा भर जाएगा, विराट यहीं नहीं रुकेगा वह गाड़ी से बाहर आकर सई को उसकी गाड़ी से बाहर निकालेगा. जब विराट सई पर गुस्सा दिखाएगा तभी गाड़ी में सई का फोन बज उठेगा. विराट नोटिस करेगा कि गाड़ी में सत्या का फोन आ रहा है. ऐसे में विराट चिल्लाते हुए सई से पूछेगा कि तुम ये क्यों नहीं कहती कि सत्या से तुम्हारा रिश्ता है? इस पर गाड़ी में बैठी सावी और हैरान हो जाएगी, वहीं सई गुस्से में विराट को देखेगी और दो टूक जवाब देकर वहां से निकल जाएगी.
अब आगे क्या होगा? क्या वाकई सई अपनी लाइफ से विराट का नामों निशान मिटा पाएगी? क्या वह सत्या से शादी कर लेगी? अगर हां, तो क्या कभी दोनों पति पत्नी की तरह साथ रह पाएंगे? शो आगे काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Urvashi Rautela की हार्ट ब्रोकन पोस्ट देख यूजर्स ने किया ऋषभ पंत का जिक्र, ट्रोल होते ही एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)