GHKKPM: सई विराट को देगी 72 घंटे का समय, विनायक को लेकर रफूचक्कर हो जाएगी पाखी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सई ने विराट को 72 घंटे का समय दिया है पाखी को सबकुछ सच बताने के लिए.
![GHKKPM: सई विराट को देगी 72 घंटे का समय, विनायक को लेकर रफूचक्कर हो जाएगी पाखी Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert sai will give virat time of 72 hours to tell truth to their family GHKKPM: सई विराट को देगी 72 घंटे का समय, विनायक को लेकर रफूचक्कर हो जाएगी पाखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/e8265471e51f37c8cd39ff30a5910b101674190723555657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि सई को पता लग चुका है विनायक ही उसका बेटा वीनू है और वो वीनू को स्कूल से ले जाती है और उसका बर्थडे मनाती है. पाखी को इस बात को लेकर गुस्सा आ जाता है कि वो उसे बिना बताए विनायक को कैसे ले गई. दूसरी तरफ विराट को शक होता है सई वीनू और सवि को लेकर हमेशा के लिए कनकवली जा रही है लेकिन ऐसा होता नहीं है.
वीनू का घर तोड़ देगी सई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सई बताएगी कि वो वीनू को इसलिए लेकर गई थी क्योंकि वो अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहती थी. सई विराट से कहेगी कि उसने उससे इतना बड़ा सच क्यों छिपाया. सई कहेगी कि वो अपने बेटे की तलाश में हर हद पार कर गई थी, फिर भी विराट ने उसे सच क्यों नहीं बताया. सई कहेगी कि कभी भी विराट ने उसके बारे में नहीं सोचा. लेकिन वो विराट की सोच की मोहताज नहीं है और उसे जो सही लगता है वो करती है. विराट सई को घर के अंदर जाने से रोकता है लेकिन सई नहीं रुकती है और वो गलती से वीनू का क्ले प्रोजेक्ट तोड़ देती है. वीनू अपनी बातों से सई को ये समझा देगा कि वो उसका घर तोड़ रही है.
विराट की हर कोशिश होगी नाकाम
सई गलती से विनायक को कह देगी कि वो उसकी आई है और ये सुनकर सवि कहेगी कि सई उसकी आई है. लेकिन सई बात संभाल लेगी. विराट सई को समझाएगा कि जैसे उसने विराट को सवि को सबकुछ सच-सच बताने से रोका था उसी तरह से सई भी विनायक को सब सच नहीं बता सकती है. विराट सई को समझाएगा कि इस सच से वीनू और पाखी की जिंदगी पर बुरा असर पड़ेगा. विराट पाखी की तरफदारी करेगा और कहेगा कि उसने विराट को संभाला और वीनू को पाला है. सई कहेगी कि वो अपने बेटे के बिना कैसे जीएगी तो इस पर विराट कहेगा कि तुम्हारे पर सवि जीने की वजह है और यह सुनकर सई और भी ज्यादा आग बबूला हो जाएगी और विराट की बात मानने से इनकार कर देगी.
पाखी और काकू सई को सुनाएंगे खरी-खोटी
सई विराट को 72 घंटे का समय देगी ताकि वो पाखी को बता सके कि सई ही वीनू की असली मां है और जैसे ही 72 घंटे पूरे होंगे सई पूरी दुनिया को बता देगी कि वीनू ही उसका बेटा है और वो उसके साथ रहेगा. तभी पाखी वहां आती है और सई पर इस बात का गुस्सा निकालती है कि वो बिना बताए वीनू को कैसे लेकर चली गई. तभी काकू भी आकर सई को खरी-खोटी सुनाने लग जाती है. सई गुस्से में कह देगी कि वीनू पाखी का बच्चा नहीं है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में अभी और ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जब पाखी को विनायक का सच पता चलेगा तो वो क्या करेगी, यह देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)