GHKKPM: सच जानते ही विनायक को अपने साथ ले जाएगी सई, पागलों की तरह ढूंढ़ता रह जाएगा विराट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले एपिसोड में विनायक को लेकर काफी ड्रामा होने वाला है. सई विराट और पाखी एक बार फिर मुसीबत में आने वाले हैं.
![GHKKPM: सच जानते ही विनायक को अपने साथ ले जाएगी सई, पागलों की तरह ढूंढ़ता रह जाएगा विराट Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert Sai will take vinayak with her virat will be very anxious GHKKPM: सच जानते ही विनायक को अपने साथ ले जाएगी सई, पागलों की तरह ढूंढ़ता रह जाएगा विराट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/4fd623f83120c0a9f7fa39ed67c189691674109715935657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि मोहित और करिश्मा के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. दूसरी तरफ सई ने विराट से सच उगलवाने के लिए एक चाल चली, जिसमें वो फंस गया और उसने विनायक का पूरा सच सई को बता दिया है, जिसे जानकर सई खुशी के मारे फूली नहीं समा रही है.
पाखी की तरफदारी करेगा विराट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि वो सही समय का इंतजार कर रहा था. जिसे जानकर सई कहेगी कि उसने पत्रलेखा के लिए इतनी बड़ी बात उससे छिपाई. विराट कहेगा कि उसे डर था कि अगर वो सई को सच बता देता तो उसे डर था कि सई फिर से वीनू को अपने साथ लेकर चली जाएगी और ये सदमा पाखी बर्दाश्त नहीं कर पाती. वो पाखी की तरफदारी करेगा और बताएगा कि पाखी ने कितना कुछ झेला है और अगर उससे वीनू भी छीन लिया गया तो वो जीते जी मर जाएगी. यह सब सुनकर सई के गुस्से का पारा बढ़ जाएगा और वो विराट को खरी-खोटी सुनाने लग जाएगी.
वीनू को अपने साथ ले जाएगी सई
सई कहेगी कि उसने एक बार भी सई के बारे में सोचा ही नहीं. विराट सई को लाख समझाने के कोशिश करेगा लेकिन सई वहां से आग बबूला होकर चली जाएगी. दूसरी तरफ पत्रलेखा विनायक को लेने स्कूल जाती है, जहां उसे पता चलता है कि विनायक बहुत पहले ही स्कूल से चला गया. पाखी सई को फोन मिलाने की कोशिश करेगी लेकिन उसका फोन नहीं लगेगा. पाखी विराट को फोन करके बताएगी कि वीनू स्कूल में नहीं है और फिर विराट को एहसास हो जाता है सई ही वीनू को लेकर गई होगी. विराट करिश्मा को फोन करके सई के बारे में पूछेगा लेकिन करिश्मा कहेगी कि वो अब तक घर नहीं आई है.
वीनू का बर्थडे मनाएगी सई
पत्रलेखा सीसीटीवी कैमरे में चेक करेगी और देखेगी कि सई वीनू को बहुत ज्यादा प्यार करती है और उसे देखकर खुशी से झूमने लग जाती है और फिर वो दोनों को लेकर चली जाती है. ये देखकर पत्रलेखा का खून खौल जाता है. विराट सई की लोकेशन ट्रेस करेगा और पता चलेगा कि सई बस स्टैंड गई है और वो बस स्टैंड जाकर देखता है सई वीनू और सवि के साथ बैठी हुई है. सई वीनू से केक कटवाएगी और तभी विराट वहां आ जाएगा. विराट को लगेगा सई सबकुछ छोड़कर वीनू और सवि को लेकर जा रही है लेकिन ऐसा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- 'शार्क टैंक इंडिया 2' में पहुंचे तारक मेहता के जेठालाल...कर दिया जजेस की नाक में दम, देखें मजेदार वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)