GHKKPM Upcoming Twist: अंबा के बेटे ने सुन लिया वीजू काका का सच, विराट और सई को लेकर सत्या लेने जा रहा बड़ा फैसला
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest: सत्या इस बात से बिल्कुल अंजान है कि सई किन परिस्थियों से गुजर रही है. ऐसे में सत्या सई पर शक करने लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में सत्या एक बड़ा फैसला लेगा.
![GHKKPM Upcoming Twist: अंबा के बेटे ने सुन लिया वीजू काका का सच, विराट और सई को लेकर सत्या लेने जा रहा बड़ा फैसला Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert Satya Got To Know The Truth About Viju Kaka Will Satya and Sai be a Reunion GHKKPM Upcoming Twist: अंबा के बेटे ने सुन लिया वीजू काका का सच, विराट और सई को लेकर सत्या लेने जा रहा बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/8a22d550035f6ed344df608c174e3d361685788174673711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: शो गुम है में इस वक्त बहुत ही इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है. सई और विराट एक दूसरे से लगातार फोन पर बात कर रहे हैं, जिसे सत्या नोटिस कर रहा है. ऐसे में उसे परेशानी हो रही है, कि सई विराट से ऐसी क्या बात कर रही है कि वह अपने पति को पहले न बताकर उसे सब कुछ बता रही है. वहीं सई सत्या और सवी को भी अपना समय नहीं दे रही. सत्या इस बात से बिल्कुल अंजान है कि सई इस वक्त वीजू काका के सच में उलझी हुई है.
20 साल के लीप से पहले होने वाला है कुछ इंट्रस्टिंग
ऐसे में सत्या के मन में अपनी ही कहानी चल रही होगी. आने वाले एपिसोड में और भी बहुत कुछ इंट्रस्टिंग होने वाला है. शो में 20 साल का लीप तो आना है ही, मगर उससे पहले सत्या कुछ ऐसा कर सकता है जिससे कि सई और विराट के फैंस बेहद खुश होंगे. माना जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में सत्या विराट और सई को फिर से एक कर सकता है. अब हालातों में ऐसा क्या बदलाव आएगा कि सत्या को ये कदम उठाना पड़ेगा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.
वीजू काका से मिल पाएंगी आई?
फिलहाल शो में दिखाया गया है कि वीजू काका को सई-विराट ने मिलकर सच बता दिया है. ऐसे में वीजू काका ने सर्जरी को न चुनकर मौत को गले लगाने का फैसला किया है. वीजू काका सई के आगे खुलासा करते हैं कि वे सारी जिंदगी अकेले रहे हैं. अपने पहले प्यार को खोकर वे जीवनभर उनके लिए तरसते रहे हैं. अगर ऑपरेशन हो गया तो वीजू काका की याद्दाश्त चली जाएगी. ऐसे में काका को डर है कि उनकी याद्दाश्त चली गई तो वे पिछला सब भूल जाएंगे.
कैसे रिएक्ट करेगा सत्या
इधर आई जो कि असल में वीजू काका की पत्नी हैं उन्होंने सत्या को भी अपने पिता का सच नहीं बताया. जबकि सई सब जानती है. ऐसे में सत्या को आने वाले एपिसोड में सई के मुंह से उसका सच पता चलेगा. सत्या असल में सई पर तब बिगड़ेगा जब वो सई को सुनाएगा कि उसने ये सच बताना सत्या को जरूरी नहीं समझा और वह विराट से ये सब शेयर कर रही है. बस इसी के बाद सत्या और सई के बीच घमासान शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Zara Hatke Zara Bachke BO Collection: विक्की कौशल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म, जानें कितनी हुई कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)