Ghum Hai.. Spoiler Alert: अपनी जान जोखिम में डालकर पाखी को मगरमच्छ से बचा पाएगी सई? शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: मशहूर टीवी शो अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से दर्शकों को लुभाने में कामयाब है. दर्शकों के में इस शो के अपडेट्स के लिए बेताबी बनी हुई है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' इन दिनों दर्शकों का ध्यान हासिल करने में कामयाब है. सई, विराट और पाखी के बीच के ट्रैंगल ने सभी को स्क्रीन से बांधे रखा है. कई बार शो की कहानी के लिए काफी आलोचना भी हुईं, लेकिन हाल ही में यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप शो में शुमार है.
हालिया एपिसोड में हमने विराट को दुविधा में देखा. वे सभी पिकनिक के लिए जाते हैं लेकिन उनकी बस का एक्सिडेंट हो जाता है. विराट को सई या पाखी को बचाना है. वह सई को चुनता है और पाखी का दिल टूट जाता है. अब आने वाले ट्विस्ट में हर कोई पाखी की तलाश करेगा. ऐसा तब होता है जब पाखी बस से बाहर निकलने से मना कर देती है क्योंकि वह सई को गले लगाते हुए विराट को देखती है. उनका चेहरा बार-बार पाखी के नजरों के सामने आता है. पाखी इससे टूट जाती है. हालांकि, विराट को तुरंत पता चलता है कि पाखी अभी भी बस में है और अपनी जान बचाने के लिए दौड़ता है, बस चट्टान से नीचे गिर जाती है. तब हर कोई मान लेता है कि पाखी अब नहीं रही.
मगरमच्छ से पाखी को बचा पाएगी सई?
विराट पाखी की तलाश में निकल जाता है लेकिन वह उसे ढूंढ़ नहीं पाता. बाद में, पुलिस खोज के लिए आती है. वह पाखी को तलाशने के लिए जंगल में जाती है और नजारा देखकर हैरान रह जाती है. सई पाखी को एक नदी के पास बेहोशी की हालत में पाती है. वह पाखी को देखकर खुश होती है लेकिन जल्द ही एक मोड़ आता है. एक मगरमच्छ है जिसकी नजर बेहोश पाखी पर है. सई इसे देखती है और वह उसे बचाने की कोशिश करती.
क्या सई पाखी को बचा पाएगी? क्या सई और पाखी दोस्त बन पाएंगे? क्या सई और विराट एक खुशहाल जोड़ी बनकर लौटेंगे? आगे क्या होगा? ये जानने के लिए बने रहे एबीपी न्यूज के साथ.