GHKKPM: अब विनायक के सामने आएगी असली मां की सच्चाई, कोर्ट में बेटा देगा किस मां का साथ?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और विराट विनायक की कस्टडी को लेकर कोर्ट पहुंच चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने सुनाया है हैरानी भरा फैसला.
![GHKKPM: अब विनायक के सामने आएगी असली मां की सच्चाई, कोर्ट में बेटा देगा किस मां का साथ? Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert Vinayak Will Get To Know About the truth of his mother Sai GHKKPM: अब विनायक के सामने आएगी असली मां की सच्चाई, कोर्ट में बेटा देगा किस मां का साथ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/9e14ae113f3a1c84f0036d44bf18b0fb1675572755185657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आप आज देखेंगे कि विराट सई का हवन कुंड अपने हवन कुंड के पास लाकर रख देगा और पत्रलेखा और सई के बीच में जाकर बैठ जाएगा. विराट भगवान से मांगेगा कि वो ही विनायक की असली मां की राह दिखाएं. सई पाखी से प्रसाद मांगेगी और इसे पाखी अपनी जीत मानेगी और कहेगी कि वो विनायक के मामले को अदालत में ना लेकर जाए. वो कहेगी कि वो जब चाहे वीनू से मिलने के लिए आ जाए, जैसे विराट आता है सवि से मिलने के लिए और वो इसके लिए कुछ नहीं कहेगी.
सई पाखी होंगे आमने-सामने
सई बदले में पाखी को ऑफर देती है कि विनायक उसके पास रहेगा और तुम्हारा जब भी मन करे उससे मिलने के लिए आ जाना. यही नहीं, सई कहेगी कि वो वीनू पाखी को मम्मा बुला सकता है और उसे आई. अगर पाखी को ये शर्त मंजूर है तो वो तुरंत केस वापस ले लेगी और ये सुनकर पाखी कहेगी कि वो अपने वीनू को किसी भी हाल में अपने से दूर नहीं होने देगी. सई गुस्से में कहेगी कि वो भी किसी भी हाल में अपना बेटा उसे नहीं देगी और फिर सई पाखी को प्रसाद देगी और वो प्रसाद पाखी नहीं लेगी.
विनायक को बताना होगा सच
काकू ने नागपुर का सबसे बड़ा वकील अपने केस के लिए हायर किया है. विराट सई के खिलाफ भले ही केस लड़ रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर वो काफी घुट रहा है. दूसरी तरफ सवि इस बात से काफी खुश होगी कि उसके वीनू दादा जल्द ही उसके साथ रहने के लिए आएंगे. सई और विराट कोर्ट में आमने-सामने होंगे. सई कोर्ट में कहेगी कि पाखी और विराट विनायक के मां-बाप बनने के लायक नहीं हैं और इसलिए उसे ही वीनू की कस्टडी मिले. बदले में विराट भी सई पर आरोप लगाएगा और गड़े मुर्दे उखाडे़गा. दोनों कोर्ट में ही आपस में लड़ने लग जाएंगे. कोर्ट के जज विराट और सई को बोलेंगे कि वो पहले जाकर विनायक को सच बताएं. बच्चा किसके साथ रहना चाहता है, यह सब जानने के बाद ही कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)