GHKKPM Spoiler Alert: विराट को धोखा देकर आखिर क्यों लिया सई ने डॉ सत्या से शादी करने का फैसला?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Shocking Twist: सई ने एक बार फिर से विराट को डंप कर दिया है. सई विराट को न चुन कर डॉ सत्या को हमसफर के तौर पर चुन लिया है. सई ने विराट के सपनों पर पानी फेर दिया है.
![GHKKPM Spoiler Alert: विराट को धोखा देकर आखिर क्यों लिया सई ने डॉ सत्या से शादी करने का फैसला? Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert Virat Broken Heart To See Sai Got Married To Dr Satya Shocking Twist in GHKKPM GHKKPM Spoiler Alert: विराट को धोखा देकर आखिर क्यों लिया सई ने डॉ सत्या से शादी करने का फैसला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/581d887a5a48ba9949e07e11d04b06d81680409182354398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस वक्त शॉकिंग मोड़ आ गया है. सई और विराट के बीच सब कुछ ठीक हो गया था. विराट ने हिम्मत के साथ पत्रलेखा को भी कह डाला था कि वह उसके साथ नहीं बल्कि सई के साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताना चाहता है. लेकिन तभी सई के एक फैसले ने विराट की किस्मत ही बदल दी. दरअसल, सई ने विराट को नहीं बल्कि डॉ सत्या को अपना हमसफर चुन लिया है.
ऐसा क्या हुआ कि सई ने विराट को कर दिया रिप्लेस?
गुम है की स्टोरी बहुत इंट्रस्टिंग मोड़ ले चुकी है. हाल ही में शो से नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विराट दूल्हे के ड्रेस में सजधज कर सई से शादी करने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ता है. मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते ही उसे जो दिखता है, उसके होश उड़ जाते हैं. सई चिंतनमनन करती दिखती हैं कि वह ये सब जो भी कर रही है वह विराट की खातिर कर रही है. सई प्रोमो में कहती सुनाई देगी- 'आज तुम्हारे प्यार की खातिर एक नई शुरुआत करनी होगी. आज तुम्हारे प्यार की खातिर एक और वादा निभाना होगा. तुम्हारा प्यार, तुम्हारी खुशी अब फर्ज है मेरा और इस फर्ज की खातिर मुझे किसी और का हाथ थामना होगा.' अब सवाल ये उठता है कि प्यार और फर्ज की मजधार में फंस कर सई ने सत्या से शादी करने का फैसला तो ले लिया है. लेकिन स्पेसिफिक रीजन अभी सामने नहीं आया है जो कि अपकमिंग एपिसोड देखने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
View this post on Instagram
सत्या वाले ट्विस्ट से फैंस बेहद खुश
विराट और सई एक बार फिर से अलग होने वाले हैं. इस बात का दुख कुछ फैंस को है. लेकिन ज्यादातर लोग इस शो के फ्लो से काफी खुश हैं. विराट कैरेक्टर को सपोर्ट करने वाले बेशक इस वक्त कम नजर आ रहे हैं. डॉक्टर सत्या और सई की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. खासतौर पर दोनों के बीच की कैमेस्ट्री को फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्टर हर्षद अरोड़ा ने किया खुलासा, क्यों तोड़ा गर्लफ्रेंड अपर्णा से रिश्ता?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)