GHKKPM Spoiler Alert: गिरते-पड़ते शादी रोकने पहुंचे विराट की फटी रह गई आंखे, सई और सत्या का विवाह हुआ संपन्न
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है में अपकमिंग एपिसोड में सत्या और सई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में कैसा होगा विराट का रिएक्शन?
![GHKKPM Spoiler Alert: गिरते-पड़ते शादी रोकने पहुंचे विराट की फटी रह गई आंखे, सई और सत्या का विवाह हुआ संपन्न Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert Virat Could Not Save His Marriage Hope Finally Sai Marry To Satya GHKKPM Spoiler Alert: गिरते-पड़ते शादी रोकने पहुंचे विराट की फटी रह गई आंखे, सई और सत्या का विवाह हुआ संपन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/8d7012d904a43c35ba78d0fead565c3b1682771256724711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में बेहद रोमांच मोड़ आ चुका है. सई और सत्या की शादी का टाइम पास आ गया है. इधर विराट, सत्या-सई की शादी रोकने के लिए मंदिर की तरफ जा रहा है, लेकिन पहुंच ही नहीं पा रहा. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट और सई का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए धूमिल हो जाएगा, क्योंकि सई का सत्या से नाता जुड़ जाएगा.
अपकमिंग एपिसोड देख खुश हो जाएंगे फैंस!
सोशल मीडिया पर इस शो के फैंस बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ को सई और सत्या की जोड़ी पसंद है और वे चाहते हैं कि सई अपने जीवन में आगे बढ़े. तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते कि सई और विराट की जोड़ी कभी टूटे. ऐसे में अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक हो जाता है. आने वाला एपिसोड सत्या और सई के फैंस के लिए ही है क्योंकि सत्या सई की मांग में सिंदूर सजाने वाला है.
सत्या ने भरी सई की मांग
एपिसोड में दिखाया जाना है कि मंदिर में सत्या सई अग्नि के सामने फेरे लेंगे और जब मांग में सिंदूर भरने की बारी आएगी तब सीढ़ियों में गिरते पड़ते विराट की एंट्री होगी. विराट जैसे ही लड़खड़ाता हुआ मंदिर की आखिरी सीढ़ी पर पहुंचेगा तो देख पाएगा कि सत्या ने सई की मांग में सिंदूर भर दिया है. ऐसे में विराट सई से गुस्से में रोते हुए सवाल करेगा कि सई तुमने हमारी शादी की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी? विराट ये सब देख नहीं पाएगा और बौखलाते हुए सत्या पर टूट पड़ेगा. जब विराट सत्या से हाथापाई करेगा तो सई दोनों के बीच में आएगी और विराट का हाथ रुक जाएगा. अपकमिंग एपिसोड में अब बहुत कुछ इंट्रस्टिंग होने वाला है.
ये भी पढ़ें : अपने फैशनसेंस को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं Neha Bhasin, सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे जाने पर बिग बॉस फेम ने दिया ये रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)