GHKKPM Spoiler Alert: सई को ढूंढने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा विराट, पार की सारी हदें- डॉ सत्या पर उठाया हाथ!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Preview : शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त विराट ने सारी हदें पार कर दी है. उसका बर्ताव किसी पागल जैसा हो गया है. ऐसे में विराटट सई को ढूंढते हुए हॉस्पिटल पहुंचा.
![GHKKPM Spoiler Alert: सई को ढूंढने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा विराट, पार की सारी हदें- डॉ सत्या पर उठाया हाथ! Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert Virat Get Mentally Disturbed As He Raise Hand On Dr Satya For SAI GHKKPM Spoiler Alert: सई को ढूंढने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा विराट, पार की सारी हदें- डॉ सत्या पर उठाया हाथ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/dcfa3177ee7ffa5e26130f3c7a5bd9781681628818726398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग हो चुका है. गुम है में सई अपनी बेटी सावी को लेकर विराट के घर से रफुचक्कर हो गई है. विराट ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया था. ऐसे में अब मां-बेटी बालकोनी से छलांग लगा कर भाग गई हैं. विराट को ये किसी शॉक की तरह लगा है. ऐसे में अब विराट सई को दर-ब-दर ढूंढ रहा है. इधर सई को पता चल गया है कि विराट ने सई और सावी को ढूंढने के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया है.
सई ने पुलिस कमिश्नर को घुमाया फोन
शो में सई को पता चल जाता है कि विराट उसे इधर-उधर ढूंढ रहा है, ऐसे में सई ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर सारा मामला बता दिया है और गुजारिश की है कि विराट पर्सनली अपनी पावर का इस्तेमाल न कर पाए. ऐसे में विराट के लिए ऑर्डर्स जारी कर दिए जाते हैं. विराट अब बेहद परेशान है.
हॉस्पिटल पहुंचा विराट, डॉ सत्या से किया झगड़ा
अब विराट हॉस्पिटल पहुंच गया है, जहां उसने डॉ सत्या का कॉलर पकड़ लिया है. डॉ सत्या मजाकिया अंदाज में विराट को बेवकूफ कह देते हैं, ऐसे में विराट ऑफेंसिव हो जाता है. अब विराट और सत्या के बीच झगड़े का माहौल पैदा हो जाता है. इस बारे में सई को पता चलता है तो सई और नाराज हो जाती है. अब शो में आगे क्या होगा? क्या विराट का पागलपन हद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है? ऐसे में क्या सई का विराट से दूर भागना सही है? सई के दूर जाने से विराट बौखला गया है, क्या ये विराट और सई के रिश्ते के लिए ठीक है? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा, क्योंकि धीरे-धीरे सई इन सभी सिचुएशन्स में डॉ सत्या के करीब जाती नजर आ रही हैं. ऐसे में किस्मत क्या इन दोनों को मिलाने की फिराक में है? ये शो देखकर ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : 'विक्राल और गब्राल' एक्टर KK Goswami की चलती कार में लगी आग, होते-होते बचा बड़ा हादसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)