GHKKPM Spoiler Alert: सावी को लेकर फरार हुई सई, विराट के चंगुल से बचने के लिए सत्या को बनाएगी जरिया!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: सई विराट से दूर जाने की तरबीक खोजती है, वहीं विराट उसे और सावी को कमरे में बंद कर देता है.अब आने वाले एपिसोड में वो होगा जिसकी विराट ने कल्पना ही नहीं की

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Preview Episode: शो गुम है किसी के प्यार में में धमाकेदार ट्विस्ट सामने आ गया है. विराट ने सई को सावी के साथ कमरे में बंद कर दिया है. उधर, पत्रलेखा विराट की हरकतों पर भड़की हुई है. विराट सई को चाहता है वह बार बार यह कह रहा है जो पत्रलेखा के कानों में चुभ रहा है. ऐसे में वह विराट को सई के पास जाने से रोकती है. लेकिन विराट नहीं मानता और इस बीच पाखी को धक्का लग जाता है जिसके बाद उसका सिर मिरर से टकरा जाता है.
विराट के धक्के से पाखी को लगी चोट
अब पाखी को चोट लग गई है. वहीं विराट देखता है कि पाखी के सर पर घाव हो गया है, बजाय कि वह पाखी को संभाले वह कहता है कि मेरा जाना जरूरी है. यहीं पाखी को रिलाइज होता है कि विराट उसका जरा भी खयाल नहीं रखता. ये सब वाकया वीनू देख रहा होता है. अब वीनू पर इसका क्या असर पड़ेगा ये तो शो में आगे पता चलेगा.
कमरे में विराट को मिला सरप्राइज, सावी को लेकर बालकोनी से फरार सई
अब विराट कमरे का ताला खोलता है, अंदर देखता है तो वहां कोई भी नहीं होता. बालकोनी में जाकर उसे कपड़े से बनी रस्सी दिखती है, जिसकी मदद से सई सावी को लेकर बालकोनी से नीचे उतरती है. सई पहले ही सावी को समझा देती है कि वह एक गेम खेल रहे हैं, जिसमें आई और सावी एक टीम है और बाबा दूसरी टीम में है. सावी मान जाती है और शोर नही करती. विराट ये देख कर चेहरे के भाव बदल कर बोलता है सई तुम जहां भी हो मैं तुम्हें ढूंढ निकालूंगा. विराट के चेहके के भाव कुछ ठीक नहीं लगते. यहां विराट थोड़ा साइको सा लगता है.
अब आने वाले एपिसोड में विराट का विकराल रूप देखने को मिलेगा. जिसके बाद सई को सत्या का हाथ थामना पड़ेगा. या फिर सत्या ही वो शख्स होगा जो ऐन वक्त पर सई को बचाने आएगा. कहानी में अब काफी ट्विस्ट और टर्न आएंगे.
ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma SHow: बंद होगा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो! इस दिन टेलिकास्ट होगा लास्ट एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

