Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है में विराट की दुनिया उजड़ गई है. सई ने सत्या से शादी जो कर ली है. ऐसे में विराट अपना सुधबुध खो बैठा है. विराट ने ऐसे में सई को लेकर अपने घरवालों के सामने अनाउंसमेंट कर दी है कि अब से सई उनके लिए मर गई है. ऐसे में विराट ने सई के लिए श्राद्ध का इंतजाम कर लिया है.


आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट शराब के नशे में धुत होकर घर वापस आएगा, जहां पूरा घर उसे देखता ही रह जाएगा. आई और काकू भी हैरान रह जाएंगे और विराट की दूर्दशा देख कर घबरा जाएंगे. बाबा विराट पर गुस्साते हुए कहेंगे कि तुम शराब पीकर आए हो? वहीं वीनू और सावी भी अपने बाबा को पहली बार ऐसे देखेंगे तो डर जाएंगे. 


विराट करेगा सई का श्राद्ध


विराट अकेले नहीं आएगा साथ में पंडित जी भी लाएगा. वह इसलिए ताकि सई का श्राद्ध किया जा सके. अब इस दौरान पत्रलेखा भी विराट को देखकर हैरानगी जताएगी और खुद से सवाल करेगी कि आखिरकार उस सई में ऐसा है क्या? इधर सत्या सई को विदाई के बाद अपने घर ले जाएगा जहां उसके स्वागत की तैयारी चल रही होगी. लेकिन आई का मुंह फूला ही रहेगा. गाड़ी में सई गहरी सोच में होगी और वह विराट की स्थिति से परेशान होगी. वहीं सत्या सई को शुक्रिया कहता दिखेगा.


खुलेगा अंबा और भवानी का राज 


बता दें, सत्या और सई के बीच करार हुआ है कि दोनों को एक दूसरे से कोई भी एक्सपेक्टेशन नहीं है. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को शादी के लिए हां किया है. शो पर अभी और ट्विस्ट आने बाकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सत्या अंबा का बेटा है, ऐसे में उसका विराट के परिवार से गहरा नाता है. इस बारे में बड़े खुलासे होंगे. ये तब होगा जब विराट नशे की हालत में सीढ़ियों से गिरेगा और अस्पताल आ पहुंचेगा. इस दौरान अंबा और भवानी की मुलाकात होगी. बता दें, अंबा और भवानी बहनें हैं. क्या है इन दोनों बहनों का सच शो में ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.


 ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert : अबीर के लिए अभिमन्यु ने छोड़ा रूही का हाथ! मंजरी के सामने खुला अक्षरा का राज? मेजर ट्विस्ट