Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: शो गुम है किसी के प्यार में में मेजर ट्विस्ट आ गया है. सई के पहले पति पर उसके दूसरे पति को मारने का इल्जाम लगा है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सत्या और विराट जब फंक्शन से साथ गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं, तो नशे की हालत में सत्या गाड़ी को कंट्रोल नहीं करता. लेकिन इसका इल्जाम लगेगा विराट पर.
सत्या और विराट की कार का हुआ एक्सिडेंट
शो गुम है में अभी तक दिखाया गया था कि सत्या और विराट नशे की हालत में चूर होकर एक दूसरे के साथ दोस्तों की तरह बात करते हैं. वहीं दोनों फंक्शन का वेन्यू छोड़ कर गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं. रास्ते में एक बार दोनों के बीच कुछ इमोशनल बातचीत होती है जिसमें सत्या कार का कंट्रोल खोता है. जिसे विराट बचाता है. लेकिन दूसरी बार में विराट सत्या की मदद नहीं कर पाता.
जिंदगी और मौत के बीच जूझता दिखेगा सत्या
अब आने वाले एपिसोड में सत्या अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझता दिखाई देगा. दरअसल, रात में जब सत्या ड्राइविंग सीट पर बैठा होगा तब बगल में बैठे विराट संग वे बेहद इमोशनल बातें करेगा. इस बीच वह भूल ही जाएगा कि उसके हाथ में गाड़ी की स्टेरिंग है. ऐसे में गाड़ी उसके कंट्रोल से बाहर हो जाएगी और मेजर एक्सीडेंट हो जाएगा. जिसमें विराट को कुछ चोटें आएंगी और सत्या अस्पताल में एडमिट हो जाएगा.
अब सई को होगी विराट से और नफरत!
इन सब में अब बेचारा विराट फस जाएगा. दरअसल, विराट को सिर्फ चोटें आएंगी वहीं सत्या मौत के मुंह में होगा. ऐसे में सत्या की आई विराट पर इल्जाम लगाएगी कि उसने ही सत्या को मारने की कोशिश की है. ये सुनकर विराट चौंक जाएगा. क्या सई भी इस बार अंबा का साथ देगी? या उसे यकीन होगा कि विराट सत्या की जान लेने की कोशिश भी नहीं कर सकता. ये जानना तो काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.
ये भी पढ़ें : अली बाबा...' के एक साल पूरा होने पर Sheezan Khan को आई तुनिषा शर्मा की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हम सब दिल खोलकर रोए..'