Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Updates: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों दर्शकों के बीच फिर से पसंद किया जा रहा है. शो का लेटेस्ट ट्रैक दिलचस्प ट्विस्ट से भरा हुआ है. सई के वापस आने से दर्शक भी शो को लेकर एक्साइटेड हैं. अब जल्द ही गुम है किसी के प्यार में एक नये दौर से गुजरेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट की जिंदगी में सई की वापसी होने वाली है. 


शो में आएगा डबल धमाल
शो के लेटेस्ट एपिसोज में डबल धमाल होने वाला है. अब तक आपने देखा कि, कैसे सई, विराट से वादा करती है कि वह पत्रलेखा उर्फ पाखी को बचाएगी. फिर विराट, पत्रलेखा के होश में आने का इंतजार करता है और अपनी पत्नी को बचाने के लिए सई का हाथ पकड़कर उसे शुक्रिया करता है. बस पाखी विराट और सई को एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए देखती है और उसका दिल टूट जाता है. अब शो में पाखी, सई और विराट को मिलवाने नई चाल चलेगी. 


सई के दिल की बात जानना चाहेगा विराट
इसके बाद पाखी एक्सीडेंट को याद करती है जब विराट ने उसके और सई को बीच में से सई को चुना और उसकी जान पहले बचाई. यहां विराट और पाखी के बीच सई को लेकर बहस होती है. दोनों ही पाखी के सामने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को झुठलाते नजर आते हैं, लेकिन शो के अगले एपिसोड में विराट, अपने लिए सई के दिल की बात जानने उसके घर पहुंचेगा.  


सौतन को अपना पति सौंप देगी पाखी
विराट अगले दिन सई से मिलने उसके घर जाएगा और सई से अपने प्यार को कबूल करने के लिए ट्रिगर करने की कोशिश करेगा.  गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में विराट आखिरकार सई से अपने प्यार का इजहार करवा पाएगा. ये सब देखकर पाखी भड़क उठेगी और पत्नी होने के नाते अपने अधिकार मांगेगी, लेकिन दूसरी ओर सई विराट से सारे रिश्ते तोड़ देगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि, सई अपने अधिकार पाने पाखी को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच सकती है. 


'गुम है किसी के प्यार में'....के अपकमिंग एपिसोड में, सई पाखी और विराट बीच झूठे आरोपों से तंग आकर वदोनों की जिंदगी से हमेशा के लिए जाने का फैसला करेगी. वह इसके लिए अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला भी कर लेगी. देखना दिलचस्प होगा कि पाखी सई और विराट को अलग करने अब कौन सी चाल चलेगी..?


यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने शेयर की सिजलिंग फोटोज, यूजर्स ने किया किम कर्दाशियन की सस्ती कॉपी कहकर ट्रोल