GHKKPM से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक.. इन टॉप टीवी शो को छोड़ने वाले हैं कई एक्टर्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
TV Stars Quitting Top Shows: टीवी के कई मोस्ट पॉपुलर सीरियल्स से कई एक्टर्स की विदाई होने वाली है. यानी कई फेमस चेहरे इन डेली सोप में नजर नहीं आएंगे. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
![GHKKPM से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक.. इन टॉप टीवी शो को छोड़ने वाले हैं कई एक्टर्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin' to Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Many actors are going to leave these top TV shows GHKKPM से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक.. इन टॉप टीवी शो को छोड़ने वाले हैं कई एक्टर्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/53ca7e99595f7b38b26f88c20cee28181686115431567209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Stars Quitting Top Shows: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चीजे बदलने में टाइम नहीं लगता है. यहां कब कौन सा सीरियल बंद हो जाए और कौन से टॉप सीरियल में बड़े बदलाव हो जाएं ये कहना मुश्किल है.फिलहाल खबरे है कि टीवी के कुछ पॉपुलर स्टार्स जल्द ही अपने टॉप शो छोड़ने वाले है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन-कौन से एक्टर्स शामिल हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को छोड़ने वाले हैं ये एक्टर
टीवी के सबसे पॉपुलर शो की कहानी आगे बढ़ने वाली है. बताया जा रहा है कि मेकर्स शो में करीब 20 साल का लीप लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जहां हर्षद अरोड़ा के साथ नील भट्ट और आयशा सिंह ने पहले ही शो छोड़ दिया है. वहीं अब खबरें हैं कि कई और कलाकार भी इस सीरियल को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स लीप के साथ नए कलाकारों को लाने की योजना बना रहे हैं. हाल ही में स्नेहा भावसार और यशा हरसोरा ने भी शो छोड़ने की कंफर्मेशन दी थी.
‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ को इन स्टार ने छोड़ा
शगुन पांडे और आशी सिंह ने कथित तौर पर ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ शो छोड़ दिया है. हालांकि इन एक्टर्स ने अभी तक बाहर निकलने को कंफर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अभी नोटिस पीरियड पर हैं और जून के पहले हफ्ते में अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे.
‘मैं हूं अपराजिता’ से इन एक्टर्स की विदाई
रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता तिवारी और मानव गोहिल भी ‘मैं हूं अपराजिता’ शो छोड़ देंगे. खैर, कहा जा रहा है कि ‘मैं हूं अपराजिता’ बंद हो रहा है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक मानव ने शेयर किया कि उन्होंने शो के बंद होने के बारे में सुना लेकिन उन्होंने इसे कंफर्म नहीं किया.
‘ये है चाहतें’को इन एक्टर्स ने छोड़ा
सरगुन कौर लूथरा और अबरार क़ाज़ी पहली बार ‘ये है चाहतें’ में रुद्राक्ष और प्रीशा के रूप में दिखाई दिए थे और उन्होंने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया और टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में जगह बना ली. हालाँकि, अब उनके लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है. एक लीप के साथ, कहानी अब काशवी और अर्जुन पर फोकस रहेगी जिसे शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा निभा रहे हैं.
‘वो तो है अलबेला’ को छोड़ेंगे ये एक्टर्स
वो तो है अलबेला में शहीर शेख और हिबा नवाब कृष्णा और सयुरी के रूप में नजर आ रहे हैं इसके साथ शाहीर निर्देशक भी बन गए. यह वाकई खास है. लेकिन जल्द ही शो खत्म हो जाएगा और इसलिए शाहीर और हिबा शो छोड़ देंगे.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ेंगे जय सोनी!
कयास लगाए जा रहे हैं कि जय सोनी जल्द ही शो छोड़ने वाले हैं. हालांकि, जय ने रिपोर्टों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि प्लॉट वर्तमान में एक अहम ट्रैक पर फोकस्ड है जिसमें अभिनव एक अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif हर हफ्ते करती हैं बजट मीटिंग, Vicky Kaushal ने कहा- मैं पॉपकॉर्न लेकर एंजॉय करता हूं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)