Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' में एक बड़ा लीप देखने को मिला है. आयशा सिंह और नील भट्ट की लव स्टोरी खत्म हो गई है और अब यह शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का कनेक्शन है जो फैंस को शो से जोड़े रखता है. सावी, साई और विराट की बेटी है, लीप से पहले ये किरदार आयशा सिंह और नील भट्ट ने निभाए थे.
ईशान और सावी की सच्चाई जानकर रीवा का हुआ बुरा हाल
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट ट्रैक में, दर्शक देखते हैं कि भोसले परिवार ईशान और रीवा की शादी के लिए काफी एक्साइटेड है. हालांकि, वे इस बात से अनजान हैं कि ईशान पहले ही सावी से शादी कर चुका है. साथ ही आने वाले एपिसोड में फैंस को एक बड़ा ट्विस्ट ये देखने को मिलेगा कि ईशान रीवा को सावी के साथ अपनी शादी के बारे में बताने में कामयाब रहेगा और उसकी शादी टूट जाएगी.
शो में फैंस को दिखेगा नया ट्विस्ट
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में फैंस रीवा को ईशान की सच्चाई जानकर जोर-जोर से रोते हुए देखते हैं. वह उसे डांटती है और कहती है कि उसने उसे धोखा दिया है. इसके बाद ईशान जमीन पर गिर जाते हैं. वीडियो वायरल होते ही 'गुम है किसी के प्यार में' के फैन्स को रीवा के लिए बुरा लग रहा है.
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि वह एक अच्छी लड़की है और इस लायक नहीं है. कई लोग यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि मेकर्स रीवा को बुरा न बनाएं. ईशान, सावी, रीवा और पिछली पीढ़ी के साई, विराट, पत्रलेखा के बीच तुलना की जा रही है.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक में, दर्शक देखेंगे कि ईशान के परिवार को सावी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने में काफी परेशानी होगी. एक बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब ईशान को गोली मारी जाएगी. हालांकि, सावी उसके बचाव में आएगी और उसके लिए खुद को गोली लगवा लेगी. गोली लगने के बाद वह उसकी बांहों में गिर जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: पहले से ही फिक्स है 'बिग बॉस 17' का विनर? एक्स कंटेस्टेंट्स अनुराग डोभाल ने किया शॉकिंग खुलासा