Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: गुंडों के बीच फंसे परिवार को कैसे बचाएगा विराट? सई निकालेगी बदला लेने की तरकीब
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: गुम है किसी के प्यार में इस समय, भवानी, पाखी और सई को गुंडों ने अस्पताल में बंधक बना लिया है.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: गुंडों के बीच फंसे परिवार को कैसे बचाएगा विराट? सई निकालेगी बदला लेने की तरकीब ghum hai kisikey pyaar meiin upcoming episode 18 july sai will try to take revenge from jagtap how will viart save his family Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: गुंडों के बीच फंसे परिवार को कैसे बचाएगा विराट? सई निकालेगी बदला लेने की तरकीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/0dd90f3c89b032de0469f5f8699215961658133825_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट शो, 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों पाखी, सई और भवानी एक ही छत के नीचे मुसीबत में हैं. शो में इस हफ्ते मजेदार ट्रैक चल रहा है. पाखी, सई और भवानी को टोनी और उसके गुंडों ने अस्पताल में बंधक बना रखा है. अब सबसे बड़ा टास्क विराट के ऊपर है कि वो कैसे अपने परिवार को सुरक्षित बचा पाएगा? इस मुश्किल सिचुएशन में कहानी में फिर से नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
गुम हैं किसी....शो में पाखी ऐसे मौके पर भी अपना फायदा उठाने की कोशिश करती दिखेगी. वह विराट की सिम्पथी लेने के लिए पूरा ड्रामा क्रिएट करेगी. शो के अगले एपिसोड में भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा.
शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट हॉस्पिटल में बंधक बने परिवार के लिए खाना भिजवाता है. यहां पाखी, भवानी और सई तीनों फंसी हुई हैं. विराट ने खाने के साथ सई के लिए मैसेज भेजा है. वहीं टोनी सई से कहता है कि वह गोली लगे जगताप की देखभाल करे. इस बीच सई हाथ में चाकू लेकर उससे बदला लेने की फिराक में दिखाई देती है. काकू, सई की मंशा भांप जाती हैं और उसे कानून हाथ में न लेने के लिए बोलती हैं लेकिन सई गुंडों से अकेले भिड़ने चल पड़ती है.
View this post on Instagram
शो में आज देखना होगा कि क्या सई अकेले ही गुंडों पर भारी पड़ जाएगी? विराट अपने परिवार को बचा पाएगा.
गुंडों में फंसी पाखी का प्रेग्नेंसी ड्रामा शो में अभी चलता रहेगा. विराट अपने परिवार और बाकी बंधकों को बचाने के लिए पूरी तरह से दिमाग लगा रहा होता है. पाखी, विराट का ध्यान अपनी ओर खींचने आंसू बहाने लगती है. अब देखना है कि तीनों को गुंडों से बचाने के बाद विराट सबसे ज्यादा अटेंशन किसे देगा?
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) काफी पॉपुलर हो चुका है. शो में अभिनत्री आयशा सिंह (Ayesha Singh) सई का किरदार निभा रही हैं. सई की सौतन पत्रलेखा का किरदार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma0 प्ले कर रही हैं. विराट के रोल में अभिनेता नील भट्ट (neil Bhatt) हैं, वहीं काकू बनकर टीवी पर सबका दिल जीत रही हैं अभिनेत्री किशोरी शहाने (kishori Shahane). शो लगातार टीआरपी में टॉप 10 में बना हुआ है. शो में जल्द सई के बच्चे की एंट्री होने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)