Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों काफी चर्चा में है. हालांकि शो में चल रहे सरेगेसी ट्रैक को दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे हैं. शो में पिछले कुछ दिनों से पाखी और सई के बीच घमासान मचा हुआ है. बच्चों को लेकर सई और विराट पाखी को सही रास्ते पर लाने में लगे हैं. गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में पाखी और सई के बीच जबरदस्त झड़प होने वाली है. नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर शो के अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) में नया बखेड़ा खड़ा होगा.
अब तक आपने देखा कि, सई सभी घरवालों के सामने पाखी की प्रेग्नेंसी से जुड़ी दिक्कतों को लेकर सवाल उठाएगी. पाखी, सई की बातें सुनकर जल-भुन जाएगी. वह पाखी से कहेगी कि मेरा जो मन करेगा मैं वो करूंगी. लेकिन सई के तेवर देख पूरा परिवार डर जाएगा. दूसरी ओर पाखी, विराट से सिम्पेथी बटोरने नई चाल चलेगी. वह सई को डांट खिलाने विराट को फोन घुमा देगी.
पाखी के फोन के बाद विराट तुरंत चौहान निवास पहुंचेगा और घर आते ही सई पर काफी गुस्सा करेगा. विराट, सई को खरी खोटी सुना देगा हालांकि आज वह उससे अकेले में माफी भी मांग लेगा. वह ये सब पाखी का ख्याल रखने और अपने बच्चे के लिए करेगा. ऐसे में पाखी समझ जाएगी कि मेरा काम ऐसे नहीं बनने वाला.
पाखी अपनी दाल गलाने नए हथकंडे अपनाएगी. वह सई को मात देने के लिए नए प्लान बनाएगी. पाखी बच्चे के लिए विराट और सई की भावनाओं से खेल रही है. हालांकि इस हफ्ते शो में बच्चे को लेकर हुए मेलोड्रामा कुछ ज्यादा ही खींच गया है. दर्शक अप इससे बोर हो गए हैं. ऐसे में मेकर्स शायद अगले हफ्ते बच्चे की डिलिवरी भी दिखाए.
फिलहाल गुम हैं किसी के प्यार में शो की टीआरपी रिपोर्ट (TRP list) में रेटिंग गिर गई है. देखना होगा कि शो में आ रहे नए ट्विस्ट से दर्शक वापस शो में इंट्रेस्ट लेते हैं या नहीं ?
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) काफी पॉपुलर हो चुका है. शो में अभिनत्री आयशा सिंह (Ayesha Singh) सई का किरदार निभा रही हैं. सई की सौतन पत्रलेखा का किरदार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma0 प्ले कर रही हैं. विराट के रोल में अभिनेता नील भट्ट (neil Bhatt) हैं, वहीं काकू बनकर टीवी पर सबका दिल जीत रही हैं अभिनेत्री किशोरी शहाने (kishori Shahane). शो में जल्द सई के बच्चे की एंट्री होने वाली है.