Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को जैसे ही हुआ प्यार का एहसास, सई ने बढ़ाई मुश्किल; नए हीरो की एंट्री का दिया हिंट
Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Twist: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही एक नया और भयंकर ट्विस्ट आने वाला है. माना जा रहा है कि सई की जिंदगी में किसी की एंट्री होने वाली है.
Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin Latest Update: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. सई अपने बेटे से दूर है और उसे पाने की चाह रख रही है वहीं दूसरी तरफ पाखी किसी भी हाल में अपने बेटे को सई के हवाले नहीं देना चाहती है. विराट भी सई की हालत देखकर काफी इमोशनल हो गया था और उसे सई के लिए अपने खोए प्यार का एहसास हुआ है और अब वो सई से अलग नहीं होना चाहता है. इस बीच 'गुम है किसी के प्यार में' का एक नया प्रोमो आया है, जिसने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.
प्रोमों में क्या है नया
'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में सई कहती नजर आ रही है कि मैं चव्हाण निवास आई तो हूं लेकिन अपना मकसद पूरा होते ही यहां से चली जाऊंगी और मुझे कोई नहीं रोकेगा, बोलिए मंजूर है. इसपर विराट कहेगा- 'मंजूर है'. मैं वीनू से कभी भी मिल सकती हूं, उसे कहीं भी बाहर ले जा सकती हूं और जब मन करेगा तब प्यार कर सकती हूं. इस पर भी विराट मंजूरी दे देगा. सई कहेगी मैं अपनी फैमिली की नई शुरुआत कर रही हूं और इसमें हर चीज मेरे मुताबिक होगी और इस पर भी विराट 'मंजूर है' कह देगा. साथ ही कहेगा कि उसे सई की हर शर्त, हर जरूरत मंजूर है और वादा दे देता है. सई कहेगी कि बहुत आसान है आपके लिए बिना सोचे-समझे कह देना मंजूर है, पछताएंगे जब मेरी जिंदगी में कोई और आ जाएगा आपको कहना पड़ेगा और तभी विराट कहेगा- 'मंजूर है'. लेकिन बाद में विराट को एहसास होगा कि उसने यह क्या कह दिया.
View this post on Instagram
सई की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री
इस प्रोमो के आने के बाद अब शो में नई एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, हो सकता है कि विराट के इतर सई की जिंदगी में कोई नया शख्स आए जो उसकी जिंदगी को खुशियों से भर देगा. हालांकि, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सई और विराट को एक करने के लिए खुद भवानी काकू किसी तीसरे को इन दोनों के बीच लेकर आएगी, जिससे जलन में आकर विराट अपने दिल की बात कह दे और सई को घर वापस ले आए और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताए.
यह भी पढ़ें- Nidhi Shah Photo: शाह परिवार की रोती-बिलखती बहू किंजल ने पोस्ट कर दी ऐसी फोटो, मुंह बाए देख रहे लोग!