Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बच्चे का ख्याल रखने पाखी के पीछे साया बनकर रहेगी सई, विराट के सामने आएगा ये सच
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoilers: पाखी जान जाएगी कि विराट और सई के बीच अनबन चल रही है. इसी का फायदा उठाने पाखी घर आकर मास्टर प्लान बनाएगी.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बच्चे का ख्याल रखने पाखी के पीछे साया बनकर रहेगी सई, विराट के सामने आएगा ये सच ghum hai kisikey pyaar meiin updates 20 july episode virat and sai ask pakhi to care of child full drama happen Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बच्चे का ख्याल रखने पाखी के पीछे साया बनकर रहेगी सई, विराट के सामने आएगा ये सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/a690fc3574678e91ba666af3dbbd6dd61658310089_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: स्टार प्लस के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले शो 'गुम है किसी के प्यार में' में पाखी, सई और विराट अजब कश्मकश में हैं. शो में पैदा होने वाले बच्चे की सुरक्षा को लेकर पूरा परिवार परेशान है. सेरोगेसी के जरिए मां बनने जा रही पाखी परिवार की भावनाओं से खेल रही है. हम लगातार दर्शकों को ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की अपडेट्स दे रहे हैं. अब शो के अगले एपिसोड में कहानी जबरदस्त मोड़ लेने वाली है. अब तक आपने देखा, विराट अपनी जान पर खेलकर अस्पताल से परिवार और मरीजों को गुंडों से बचा लाता है. अब सारा हंगामा चव्हाण हाउस में होगा. शो में विराट का रोल नील भट्ट (Neil Bhatt), पाखी के किरदार में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) हैं और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) सई बनकर सबका दिल जीत रही हैं. शो के अगले एपिसोड में पाखी, विराट और सई बच्चों को लेकर कुछ फैसले करने वाले हैं.
इसी बीच ‘गुम है किसी के प्यार में’सीरियल में पाखी का पर्दाफाश होने वाला है. शो के आज आप देखेंगे, निनाद और विराट आपस में चर्चा करेंगे और फिर विराट निनाद को बताएगा कि मिसकैरेज के बाद से उसके और सई के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के बीच झगड़ा और अनबन चल रही है. वहीं निनाद विराट को समझाने की कोशिश करेगा. यहां सिचुएशन संभाल जाएगी लेकिन पाखी अपने असली रंग दिखाएगी.
View this post on Instagram
पाखी विराट के दिल की बात जानने के लिए उसका पीछा करेगी. पाखी जान जाएगी कि विराट और सई के बीच अनबन चल रही है. इसी का फायदा उठाने पाखी घर आकर अपनी मां पर भड़केगी. पाखी दावा करेगी कि वो अब अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी. विराट को पाने के लिए पाखी मास्टर प्लान बनाएगी. वह विराट को सई से दूर कर अपने नजदीक लाने खेल रचेगी.
View this post on Instagram
जल्द ही सई के सामने पाखी की टेस्ट रिपोर्ट आ जाएंगी और उसे रिपोर्ट में पता चलेगा कि, पाखी की प्रेग्नेंसी में बहुत रिस्क है, पाखी का कभी भी मिसकैरेज हो सकता है. सई पहले ही मिसकैरेज के जरिए अपना बच्चा खो चुकी है तो वह इस बार बहुत सतर्क रहेगी. यहां विराट और सई पाखी को बच्चे का ख्याल रखने के लिए अपना दोगुना ख्याल रखने की बात करेंगे.
View this post on Instagram
सई, पाखी का ख्याल रखने का फैसला लेगी और उसके साथ साये की तरह रहेगी. सई पाखी को धमकी भी देगी कि अगर उसने बच्चे नुकसान पहुंचाने कोई हरकत की तो वो छोड़ेगी नहीं. ये बात जानकर पाखी पर भड़क जाएगी। जिसके बाद पाखी और सई के बीच जमकर बहस होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)