Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: मजबूरी में पाखी से ब्याह रचाएगा विराट, अगले एपिसोड में शो से सई की विदाई कंफर्म
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: : आने वाले एपिसोड में और बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं जिसे जानकर फैंस को भी झटका लगेगा.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: मजबूरी में पाखी से ब्याह रचाएगा विराट, अगले एपिसोड में शो से सई की विदाई कंफर्म Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates upcoming episode show will take leap pakhi and virat marries sai leave house Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: मजबूरी में पाखी से ब्याह रचाएगा विराट, अगले एपिसोड में शो से सई की विदाई कंफर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/de412e1c1c1adf85e487cc669bc56f861657188423_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: स्टार प्लस का हिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और विराट की जोड़ी जल्द टूटने वाली है. शो में इन दिनों खूब हंगामा हो रहा है. शो में पाखी के भाग खुलने वाले हैं. इधर सई और विराट बच्चे के लिए परेशान हैं. उधर सरोगेसी के जरिये पाखी विराट के बच्चे की मां बनेगी. अब तक आपने देखा कि सई पहले गीता को सेरोगेट मदर बनाना चाहती थीं, लेकिन पाखी ने हंगामा काट दिया था. फिर विराट फैसला लेता है कि अब पाखी ही उनकी सेरोगेट मदर बनेंगी. सम्राट की मौत के बाद पाखी सबको इमोशनल ब्लैकमेल करके विराट के नजदीक जा रही है. आइए जानते हैं कि अगले एपिसोड में क्या होने वाला है.
शो में अगले एपिसोड में पाखी के सरोगेट मदद बनने के पर सई को काफी गुस्सा आता है. वह इससे टूट जाती हैं, सई जानती हैं कि पाखी एक बार फिर उनके बीच आएगी. हालांकि विराट इन सब बातों को छोड़ पाखी को सेरोगेट मदर बनने देगा. आगे ये होगा कि पाखी को सरोगेट मदद चुनने के बाद परिवार वाले हैरान हो जाएंगे।
View this post on Instagram
दूसरी ओर सई, विराट से नाराज रहेगी. वह खाना-पीना छोड़ विराट पर गुस्सा निकालती रहेगी. सई इस बात से इतनी टूट जाएगी कि वह घर छोड़ने का इरादा कर लेगी. सई, विराट पर आरोप लगाएंगी कि उन्होंने उसकी जगह पाखी को चुना. ये बात उसे काफी परेशान करेगी. आगे शो में कई साल का लीप दिखाये जाना है.
आने वाले एपिसोड में शो में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं. फैंस को नये-नये बदलाव देख झटका लगेगा. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि सई दुखी होकर पूरे परिवार को छोड़कर चली जाएगी. इस बात से कंफर्म है कि आयशा सिंह (सई) शो से विदाई ले रही हैं. इसके बाद फिर शो कई सालों बाद की कहानी दिखाई जाएगी. शो में विराट और पाखी की नई जिंदगी दिखाई जाएगी.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सई के जाने के बाद पाखी बेटी को जन्म देंगी. दोनों मिलकर बेटी का नाम सवी रखेंगे. इससे बड़े जो ट्विस्ट शो में आएगा वो ये कि लीप के बाद दिखाया जाएगा कि विराट और पाखी की शादी हो जाएगी. दोनों बेटी सवी के लिए पति-पत्नी बनने का फैसला लेंगे. आने वाले एपिसोड में नये ट्विस्ट फैंस को कई झटके देंगे. हालांकि सई और विराट की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. अब देखते हैं कि दर्शक पाखी और विराट की नई जोड़ी पसंद करते हैं या निराश होते हैं?
ghum hai kisikey pyaar meiin: मैचिंग कपड़ों में विराट-पाखी की रोमांटिक फोटोज वायरल, फैंस के उड़े होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)