Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवर-भाभी को हनीमून पर जाता देख भड़के फैंस, विराट और पाखी को किया जमकर ट्रोल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आए नए ट्विस्ट से फैंस काफी भड़के हुए हैं. इसके कारण अभिनेता नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को एक बार फिर ट्रोल किया गया.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' को अब दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल रहा है. शो में कई साल का लीप लाया गया था जो दर्शकों को खास पसंद नहीं आया. अभिनेता नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर इस शो की कहानी में आए ट्विस्ट फैंस को रास नहीं आ रहे हैं. इसलिए हाल में सोशल मीडिया पर इस शो के स्टार कास्ट को जमकर ट्रोल किया गया.
सीरियल की बात करें तो फिलहाल गुम है किसी के.....शो में सई, विराट और पाखी तीनों अलग-अलग हैं. सई घर से दूर एक सिंगल मदर बनकर जिंदगी गुजार रही है. वहीं विराट और पाखी ने शादी कर ली है. और वो दोनों विनायक को साथ मिलकर पाल रहे हैं. पाखी अब सुधर गई है और वो सई से नफरत भी नहीं करती है. पाखी से शादी करने के बावजूद भी विराट आज भी सई से प्यार करता है. वो हमेशा सई को याद करता है. इसलिए शो में जल्द एक नया ट्रैक दिखाया जाएगा. विराट और पाखी को करीब लाने के लिए भवानी ने दोनों को हनीमून पर भेजने का फैसला किया है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ देवर-भाभी रहे विराट और पाखी के रोमांस की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यूजर्स शो के लीड स्टार्स को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, स्टार प्लस की कोई भी फैमिली वैल्यू नहीं है. देवर की शादी भाभी से करवा दी है अब ये लोग मिलकर हनीमून पर जा रहे हैं. मेकर्स विराट और पाखी को कपल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक चुड़ैल और धोखेबाज अब साथ में जिंदगी बिताएंगे. सई के फैंस को विराट धोखेबाज लग रहा है वहीं पाखी पहले से ही शो में विलेन की भूमिका में रही हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर दर्शक शो के नये ट्विस्ट को पचा नहीं पा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

