Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap : वर्दी पहने दिखेगी सवी, इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने, सुंबुल तौकीर की है खास दोस्त!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Savi: शो में धीरे-धीरे अब कई बदलाव हो रहे हैं. करिश्मा ने भी पाखी की तरह शो से क्विट कर लिया है. वहीं जल्द ही सई-सत्या और विराट भी शो से अलग हो जाएंगे!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: शो गुम है की कास्ट एक एक कर शो से विदा ले रही है. अब शो से करिश्मा ने भी क्विट कर लिया है. गुम है में करिश्मा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा को लेकर खबर आई है कि उन्होंने भी शो छोड़ दिया है. इससे पहले पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने भी गुम है से विदाई ले ली थी. खबरें हैं कि जल्द ही सई, सत्या और विराट का भी गुम है से पत्ता साफ हो जाएगा. तो शो में रहेगा कौन?
अगली जनरेशन के कंधों पर होगी 'गुम है' की जिम्मेदारी!
शो गुम है में सई की बेटी सवी का किरदार अब लार्ज किया जाएगा. ऐसे में शो में सवी का किरदार कौन निभाएगा, इस बात की खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर एक एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस फेम सुंबुल तौकीर की खास दोस्त शो में सवी का किरदार निभा सकती हैं.
सुंबुल तौकीर की दोस्त बनेंगी सवी?
खबर थी कि शो में फहमान खान की भी एंट्री हो सकती है, माना जा रहा था कि विनायक के किरदार में फहमान खान देखे जा सकते हैं. हालांकि बाद में खबर गलत साबित हुई. अब कहा जा रहा है कि सवी के रोल में एक्ट्रेस उल्का गुप्ता दिखाई दे सकती हैं. खबरें हैं कि सवी के किरदार के लिए मेकर्स ने उल्का गुप्ता को अप्रोच किया है. बता दें, उल्का गुप्ता एक्ट्रेस सुंबुल की बेहद खास दोस्त हैं.
View this post on Instagram
उल्का का नाम सामने आने के बाद से सवी के रोल की चर्चा तेज हो गई है. कई फैंस उल्का को इस रोल के लिए फिट नहीं मान रहे,तो कुछ का कहना है कि उल्का का चेहरा थोड़ा बहुत सई से भी मिलता है. ऐसे में वे इस शो के लिए परफेक्ट चॉइस होंगी. अब शो में कौन बनेगी सवी ये सस्पेंस फिलहाल तो बरकरार है लेकिन जल्द ही इस राज से पर्दा उठेगा.
ये भी पढ़ें : GHKKPM: Ayesha Singh और ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया था अनफॉलो? दोनों ने बताया क्या है सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

