Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: मानसिक संतुलन खो रही है पाखी, बेटे विनायक को काबू में करने के लिए कह रही ब्रेनवॉश
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: 'गुम है किसी के प्यार में' में विनायक का सच सामने आने के बाद सई विराट और पाखी में वीनू को लेकर रस्साकसी शुरू हो गई है.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: मानसिक संतुलन खो रही है पाखी, बेटे विनायक को काबू में करने के लिए कह रही ब्रेनवॉश Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update Pakhi is loosing her mind to save vinayak from Sai Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: मानसिक संतुलन खो रही है पाखी, बेटे विनायक को काबू में करने के लिए कह रही ब्रेनवॉश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/fab4540489ce51a2e8a540c95efc6c461675406853560657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के हालिया एपिसोड में आपने देखा कि सई गुस्से में पाखी के ऊपर उसके बेटे विनायक के अपहरण का आरोप लगाती है और शिकायत दर्ज कराती है. दूसरी ओर, विराट होटल में जाता है और पाखी को समझाता है कि वह सई को वीनू को उससे छीनने नहीं देगा. सई पुलिस के साथ होटल के कमरे में पहुंचती है, लेकिन विराट उसे सबके सामने झूठा साबित कर देता है. उनका कहना है कि पाखी और विनायक एक पार्टी के लिए होटल आए थे और सई के आरोप गलत हैं. दूसरी ओर, सई विनायक को अपने जीवन में वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
सई को नहीं मिलेगी कस्टडी!
सई अदालत में अपने बेटे विनायक को लेकर हिरासत का मामला दायर करेगी. लेकिन, कथित तौर पर सई विनायक की कस्टडी खो देगी क्योंकि जज कहेंगे कि पाखी और विराट ने विनायक को गोद लिया था. अदालत के फैसले के बाद साई का दिल टूट जाएगा. दूसरी ओर, विराट सई को अकेला छोड़ने के लिए खुद को दोषी महसूस करेगा और इस बात के लिए उसका दिल पछताएगा.
पाखी का बर्ताव होगा अजीब
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के हाल के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अब विनायक को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हो गई है और वो वीनू को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देती. यहां तक कि पाखी विनायक को स्कूल जाने से भी मना कर देती है लेकिन विनयाक कहेगा कि उसे स्कूल जाना है, क्योंकि उसे सवि से मिलना है. विनायक को पाखी का ये बर्ताव कुछ ठीक नहीं लगेगा. दूसरी तरफ विराट सई के पास जाएगा और कहेगा कि वो ये कोर्ट केस वापस ले ले क्योंकि पाखी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. जिस पर सई विराट पर गुस्सा करेगी कि विनायक को ऐसी औरत के साथ नहीं रहना चाहिए जो कभी भी अपनी जान ले सकती है, जिसका मानसिक संतुलन ठीक ना हो. वो महिला किसी के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकती है.
यह भी पढ़ें- 'सलमान खान होता तो शादी कर लेता', Karan Johar ने 'बिग बॉस 16' में कही ये बड़ी बात, जानें क्यों?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)