Ghum Hai Kisikey Pyaar में आने वाला है लीप, बदल जाएगी शो की कहानी, क्या लीड रोल निभाएंगे इमली के आर्यन सिंह राठौर?
Ghum Hai Kisikey Pyaar: शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' की स्टोरीलाइन से लेकर स्टारकास्ट सभी खूब चर्चा में रहते हैं. अब शो में लीप लाने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी बदल जाएगी.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar में आने वाला है लीप, बदल जाएगी शो की कहानी, क्या लीड रोल निभाएंगे इमली के आर्यन सिंह राठौर? Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein post-leap Fahman Khan will NOT be playing lead Ghum Hai Kisikey Pyaar में आने वाला है लीप, बदल जाएगी शो की कहानी, क्या लीड रोल निभाएंगे इमली के आर्यन सिंह राठौर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/1fbcb9c4156f761a718c1f53fd5754221685432437782587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Lead Role: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर रहता है. इस शो में हमेशा हाईवोल्टज ड्रामा चलता रहता है. विराट-पाखी-सई की लव स्टोरी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. हालांकि, फैंस को अब ये लव स्टोरी देखने को नहीं मिलेगी. शो में पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा ने तो पहले ही शो छोड़ दिया है. नील भट्ट, आयशा सिंह भी शो छोड़ रहे हैं. शो में एक बड़ा लीप आने वाला है और शो की कहानी भी पूरी तरह बदल जाएगी.
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखेंगे फहमान?
बीते दिनों खबरें आ रही थीं कि पोस्ट लीप शो में इमली में आर्यन सिंह राठौर का रोल निभाने वाले फहमान खान लीड रोल निभाते नजर आएंगे. उन्होंने शो साइन कर लिया है. इस खबर के बाद से ही फहमान के फैंस काफी एक्साइटेड थे. हालांकि, अब खबरें हैं कि फहमान शो नहीं कर रहे हैं.
View this post on Instagram
टेलीचक्कर ने सोर्स के हवाले से लिखा, फहमान खान शो में लीड रोल नहीं निभाने वाले हैं. इसके पीछे क्या वजह है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, शो में लीड रोल कौन निभाएगा ये जानने के लिए फैंस बेसब्र हैं. देखना मजेदार होगा कि शो के अपकमिंग प्लॉट के लिए मेकर्स किसे साइन करते हैं.
वहीं फहमान के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो वो शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा फहमान के बिग बॉस ओटीटी में भी आने की खबरें आई थीं. हालांकि, इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं हुई है. बता दें कि फहमान को शो इमली में देखा गया था. इस शो ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई. फहमान ने बिग बॉस 16 में गेस्ट अपीरियंस भी दी थी. वो अपनी बेस्ट फ्रेंड सुंबुल तौकीर के लिए शो में नजर आए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)