Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ को शुरुआत में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस ने टीआरपी में भी टॉप 5 में हमेशा अपनी जगह बनाए रखी थी. शो की रेटिंग डाउन होते ही इसमें लीप लाया गया था लेकिन मेकर्स की ये चाल कामयाब नहीं हुई. इन दिनों शो के नए ट्रैक में विराट और पाखी के रिश्ते सुधरते दिखाए जा रहे हैं. वहीं सई को साइडलाइन कर दिया गया है. ये सब देखते ही एक बार फिर दर्शक भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर इस शो को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. सई के फैंस लेटेस्ट ट्रैक से नाराज हैं और शो को बंद करने की डिमांड कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर गुम है किसी के प्यार में शो के खिलाफ फैंस भड़ास निकाल रहे हैं. जहां शो में विराट और पाखी के बीच नजदीकियां आ रही हैं वहीं और सई को साइडलाइन दिखाया जा रहा है. बदलते ट्रैक से दर्शक नाखुश हैं और शो से को न देखने की धमकी दे रहे हैं.
ट्विटर पर फैंस ने इतना हंगामा मचा दिया कि वह सई के सपोर्ट में उतर आए और मेकर्स से इस ट्रैक को बंद करने की डिमांड की. कुछ यूजर्स विराट चौहान के कैरेक्टर को सबसे बुरा हसबैंड भी बता रहे हैं.
फैंस ट्वीट कर के कह रहे हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ खुद शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों पर पत्थर फेंक रहे हैं. विराट खुद बुरा पति है और अपनी पत्नी पर गंदा इल्जाम लगा रहा है.
एक फैन ने तो नवरात्रि के मौके पर शक्ति के प्रतीक महिला के कटघरे में खड़ा करने पर नाराजगी जताई है. वहीं ज्यादातर फैंस स्टार प्लस चैनल को इस हरकत के लिए शर्मिंदा होने को कह रहे हैं.
शो के लेट्स ट्रैक की बात करें तो विराट ने सई पर एक गंभीर आरोप लगाया है कि उसकी कोख में जो बच्चा है वह किसी और का है और वह उस आदमी के साथ खुशी खुशी रह रही है, जबकि दूसरी तरफ विराट भी ऐसा ही कर रहा है. विराट को अभी तक ये पता नहीं है कि बच्चा उसी का है. ये देखकर दर्शकों का सब्र टूट गया और मेकर्स से पूछ रहे हैं कि विराट सई को साथ ला रहे हैं, नहीं तो शो देखना छोड़ रहे हैं.
दरअसल, दर्शक इस शो में आने वाले ट्विस्ट से पक चुके हैं. बार-बार मेकर्स कभी पाखी और विराट को एक कर देते हैं तो कभी सई और विराट की लव स्टोरी और मिलन का ट्रैक चला देते हैं ऐसे में दर्शकों का सब्र टूट गया है.
यह भी पढ़े-