Actresses Played Illitrate Character On Screen: कई टीवी सीरियल्स में लीड एक्ट्रेसेस को अनपढ़ दिखाया गया है. जिया मानेक से लेकर रुपाली गांगुली तक जैसी हसीनाओं ने पर्दे पर जाहिल लड़की का किरदार निभाया है. लेकिन असल जिंदगी में ये एक्ट्रेसेस काफी पढ़ी-लिखी हैं. किसी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है तो किसी के पास MBA की डिग्री है.
स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को एक मिडल क्लास वुमन के तौर पर दिखाया गया है. शो की टीआरपी अक्सर टॉप पर रहती है. सीरियल में अनुपमा का किरदार ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और इंग्लिश के शब्द बोलना उसके लिए काफी मुश्किल होता है. लेकिन असल जिंदगी में रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है.
ग्रेजुएटेड हैं रतन राजपुत
'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में रतन राजपुत ने गांव की अनपढ़ लाली का किरदार निभाया था. लेकिन असल में वे एजुकेटेड हैं और उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है.
'अंगूरी भाभी' के पास है MBA की डिग्री
'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. शुभांगी ने सीरियल में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाया था और ये कैरेक्टर पढ़ा-लिखा नहीं था. लेकिन असल लाइफ में शुभांगी ने MBA किया हुआ है.
काफी पढ़ी-लिखी हैं 'गोपी बहू'
एक्ट्रेस जिया मानेक ने स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया में 'गोपी बहू' का किरदार निभाया था. 'गोपी बहू' एक ऐसा किरदार थी जिसके लिए काला अक्षर भैंस बराबर था.
सीरियल में जिया मानेक ने अपने पति अहम जी के गंदे लैपटॉप को साबुन-पानी से धो डाला था ताकि वो साफ हो जाए. ऐसा इसीलिए था क्योंकि 'गोपी बहू' अनपढ़ थीं. लेकिन रियल लाइफ में जिया मानेक काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: Turbo Box Office Collection Day 5: मामूट्टी की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, 20 करोड़ के पार हुआ 'टर्बो' का कलेक्शन