कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं. कॉमेडियन-अभिनेता, जिन्होंने 'बोल बच्चन' जैसी कौमेडी फिल्मों में एक्टिंग किया था वह अलग-अलग कॉमेडी टीवी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं. कृष्णा फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' में नजर आ रहे हैं.


उन्होंने टीवी पर दिखाए जाने वाले एक और मशहूर शो में काम किया है. कृष्णा इंफोटेन्मेंट शो 'OMG! ये मेरा इंडिया' के होस्ट रह चुके हैं. उन्होंने पिछले तीन सालों से इस शो के लिए अब तक पांच सीजन की मेजबानी की है. हिस्ट्री टीवी 18 पर दिखाया जाने वाला यह शो इस चैनल के मशहूर शो में से एक है.


अब शो के अलावा अभिनेता के फैंस के लिए खुशखबरी ये है. क्योंकि कृष्णा इस शो के छठे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. अभिनेता ने सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर दी है और यह जल्द ही ऑन-एयर होने वाला है.





इन दिनों वेब सीरीज का दौर चल रहा है. टीवी के सितारों से लेकर बॉलीवुड के सितारे इस प्लेटफॉर्म पर अपना हाथ आजमाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं.

खबरों की मानें तो इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस मिल्लिका शेरावत भी जुड़ गई हैं.