‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हो चुकी है प्रीक्वल की शूटिंग
इस शो में नओमी वाट्स, जोश व्हाइटहाउस, नओमी एकी, डेनजी गफ, मिरांडा रिचर्ड्सन आदि कलाकार भी होंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2020 के अंत तक इसका प्रसारण हो सकेगा.
![‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हो चुकी है प्रीक्वल की शूटिंग good news for Game of Thrones fans, shooting of prequel starts ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हो चुकी है प्रीक्वल की शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/19195922/GOT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजिलिस: टीवी सीरिज जीओट यानी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के खत्म होने के बाद कई ऐसे प्रशंसक थे, जो उसके प्रीक्वल की कहानी पर भी बातें करने लगे थे. ऐसे प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके प्रीक्वल की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. प्रीक्वल का मतलब यह है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की जो कहानी आपने अब तक देखी है, इसमें उससे पहले की कहानी बताई जाएगी.
एंटरनेटमेंट वीकली के अनुसार इसकी शूटिंग नदर्न आयरलैंड में शुरू हो गई है. इससे पहले भी 2011 से 2019 तक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की शूटिंग यहीं हुई थी. अभी तक एचबीओ की इस फैंटेसी सीरिज का कोई नाम नहीं रखा गया है.
हलांकि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसकी शूटिंग अन्य देशों में होगी या नहीं. प्रीक्वल की जो कहानी होगी वह 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के घटनाक्रम से हजारों वर्ष पहले की होगी. इस शो में नओमी वाट्स, जोश व्हाइटहाउस, नओमी एकी, डेनजी गफ, मिरांडा रिचर्ड्सन आदि कलाकार भी होंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2020 के अंत तक इसका प्रसारण हो सकेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)