हिना खान के फैंस के लिए खुशखबरी, जानें- उनकी इस नई फिल्म के बारे में
हिना एकता कपूर के शो से जल्द ही कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेने वाली हैं. उनके मुताबिक वह हमेशा के लिए शो अलग नहीं हो रही हैं, बल्कि अपने बॉलीवुड कमिट्मेंट को पूरा करने के बाद वापस लौट आएंगी.
शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाने के बाद टीवी अभिनेत्री हिना खान घर-घर में पहचानी जानें लगीं थी. इन दिनों हिना एकता कपूर के मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी की' के दूसरे सीजन में मशहूर विलेन 'कोमोलिका' का किरदार निभाती हैं. इसके अलावा हिना जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आने वाली हैं.
हिना फिल्म में एक फैशन मैगजीन के एडिटर की भूमिका में नजर आएंगी. विक्रम भट्ट ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से खुलासा किया और बताया, "फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर हमारी बहुत सी निजी जानकारियां उपलब्ध हैं. अगर कोई इसका गलत इस्तेमाल करना चाहे तो वह सामने वाले की जिंदगी में तबाही मचा सकता है, और यही मेरी कहानी का आधार है जो इन दिनों काफी कॉमन है."
View this post on Instagram
हिना के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे खुलासा किया, "सच कहूं तो मैंने राजन शाही के शो- ये रिश्ता क्या कहलाता है के कुछ भाग देखे हैं और फिर मैंने बिग बॉस 11 भी देखा. हिना ने बिग बॉस 11 में शानदार काम किया और उसमें एक शानदार बदलाव आया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दिनों से अब तक उन्हें देख कर मैं हैरान हूं.''
हिना एकता कपूर के शो से जल्द ही कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेने वाली हैं. उनके मुताबिक वह हमेशा के लिए शो अलग नहीं हो रही हैं, बल्कि अपने बॉलीवुड कमिट्मेंट को पूरा करने के बाद वापस लौट आएंगी.
View this post on Instagram
बता दें हिना पहले ही अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'लाइन्स' के लिए शूटिंग कर चुकी हैं, जो हुसैन खान की तरफ से निर्देशित की गई है. 90 के दशक के कश्मीर पर आधारित 'लाइन्स' में ऋषि भूटानी और फरीदा जलाल भी हैं. अपनी पहली फिल्म के लिए, हिना खान इस साल के अंत में फ्रांस में प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर भी चलती दिखाई देंगी.