मुंबई: अल्ट बालाजी के वेब शो 'फिक्सर' की शूटिंग इन दिनों मुंबई से सटे घोड़बंदर इलाके में हो रही है. शूटिंग की लोकेशन पर बुद्धवार को कुछ गुंडों ने हमाल कर दिया. हमले के वक्त टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम और फिलहाल एकता कपूर के हिट शो 'कुमकुम भाग्य' में दिखाई दे रहे शब्बीर आहलूवालिया भी वहां मौजूद थे. मगर इस हमले में उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. गुंडों द्वारा शूटिंग की लोकेशन पर किए गए इस भयावह हमले में आखिर किस तरह से उन्होंने खुद को बचाया? इसकी दास्तां खुद शब्बीर ने एबीपी न्यूज़ को सुनाई.
एबीपी न्यूज़ ने जब उन्हें फोन किया और इस घटना के बारे में जानना चाहा, तो सबसे पहले उन्होंने हमें अपनी सलामती और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आने की जानकारी दी.
बच्चों को बदनाम करने वाला कोई भी प्रोग्राम TV पर नहीं होना चाहिए: सूचना और प्रसारण मंत्रालय
शब्बीर ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हमला एक तरफ से नहीं, बल्कि समानांतर रूप से कई जगह से हुआ. सामने वाले गेट से जब एक शख़्स घुसा, तो उन्होंने कुछ लोगों को फौरन वहां से निकल जाने और परिसर छोड़ने का आदेश दिया. ऐसे में जल्दबाजी में मैं भी वहां से बाहर निकल आया."
शब्बीर ने आगे कहा, "उस एक झटके में भागकर जो कोई गेट के बाहर निकल गया, सो निकल गया और इस अफरातफरी भरे माहौल में जो लोग पीछे रह गये, उन्हें बेरहमी से पीटा गया."
शब्बीर ने बताया कि इस हमले के बाद वो फौरन वहां से चले नहीं गए, बल्कि घटनास्थल के परिसर के बाहर आधे-पौने घंटे तक लाचार अवस्था में खड़े रहे और सोचते रहे कि इस हमले में शो के किसी भी कास्ट और क्रू मेम्बर को किसी तरह की कोई चोट न पहुंचे.
बता दें कि बुधवार की शाम 4.30 बजे जब शो की शूटिंग के दौरान ये हमला हुआ, उस वक्त लोकेशन पर अभिनेत्री माही गिल, तिग्मांशु धूलिया और अन्य कई लोग मौजूद थे. हमले में माही, तिग्मांशु और शब्बीर को तो कोई चोट नहीं आई, मगर शो के डीओपी संतोष थुंडियाल को सिर पर गहरी चोट लगी है, जिससे उन्हें छह टांके लगे. शो के निर्देशक सोहम शाह की पीठ पर हमला हुआ, जिससे उन्हें अंदरूनी घाव हुआ है. माही के ड्राइवर कम बॉडीगार्ड को भी बुरी तरह से पीटा गया है. इसके अलावा सेट पर शूटिंग से जुड़े साजो-सामान, वहां खड़ी कारों और वैनिटी वैन्स को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया.
'रागिनी MMS रिटर्न्स' वेब सीरीज के दूसरे सीजन में होगी 'कसौटी जिंगदी के' की ये एक्ट्रेस
इस बीच, खबर है कि ठाणे पुलिस ने हमले के सभी आरोपियों- कृष्णा सोनार, सोनू दास और एक अन्य हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया है और उनपर एफाईआर दर्ज कर गैर-जमानती धाराएं लगाईं गईं हैं.
ये भी पढ़ें:
WHAT 'कुमकुम भाग्य' फेम सृति झा ने बॉयफ्रेंड कुनाल करण कपूर से कर लिया ब्रेक अप!
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंधी ये जानी-मानी एक्ट्रेस, यहां देखिए सबसे पहले तस्वीरें
In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें
World Cup 2019: शाहिद अफ्रीदी की हॉटनेस पर फिर फिदा हुईं महिका शर्मा, मैच हारने के बाद पाकिस्तान को दिया करार जवाब
गौरव गेरा के साथ मिलकर नया कॉमेडी शो ला रहे हैं कीकू शारदा, इसी महीने शुरू होने वाला है 'डॉ. प्राण लेले'