Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से बेघर हुईं गोरी नागोरी, 'हरियाणा की शकीरा' ने शो के इन कंटेस्टेंट्स पर निकाली भड़ास
Gori Nagori On Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और मशहूर राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी घर से बाहर हो गई हैं. शो से बेघर होने के बाद गोरी ने शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई पर निशाना साधा है.

Gori Nagori On Shiv Thakare-Archana Gautam: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का कारवां 40 एपिसोड के पार पहुंच चुका है. हर बार की तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का ये शो चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते एपिसोड के दौरान बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट और राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) यानी तसलीमा बानो घर से बेघर हो गई है. घर से निकलते ही हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोनी नागोरी ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एक्स कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम (Archana Gautam) की लड़ाई को लेकर बड़ी बात कही है.
गोरी नागोरी ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स पर बोला हमला
बिग बॉस 16 के होस्ट सलमान खान ने शनिवार का वीकेंड वार एपिसोड में गोरी नागोरी के घर से बाहर होने की जानकारी दी. बिग बॉस 16 से बाहर होने के बाद गोरी नागोरी ने डीएनए को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें गोरी नागोरी ने शो के कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे और एक्स कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम के बीच हुई लड़ाई को गिरगिट की तरह रंग बदलना बताया है.
गोरी ने कहा है- 'शो में मेरा सफर अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का रहा. मैं राजस्थान से नाता रखती हूं, जिसकी वजह से मैं शो में मर्यादा के खिलाफ जाकर खेल नहीं खेल सकी और न ही लोगों को उतना भला-बुरा कह सकी. अर्चना और शिव के बीच हुई लड़ाई के बाद अर्चना गौतम को हाथापाई करने की वजह से घर से बेघर किया गया, जोकि जायज फैसला था. हालांकि अर्चना को इस लड़ाई के लिए उकसाया गया. इन दोनों के बीच हुई ये तकरार बिग बॉस 16 की सबसे बड़ी घटना है.'
गोरी ने इन कंटेस्टेंट्स की दोस्ती को बताया फर्जी
गोरी नागोरी (Gori Nagori) बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के दौरान में घर में शिव ठाकरे, साजिद खान और एमसी स्टेन के करीब देखी गईं. इन कंटेस्टेंट्स से दोस्ती को लेकर गोरी नागोरी ने कहा है कि- हमारी ये दोस्ती नकली थी. इन लोगों ने आखिर में अपना असली रंग दिखाया है. मालूम हो कि घर से बेघर होने से पहले गोरी नागोरी और साजिद खान के बीच जमकर तकरार देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में कार्तिक आर्यन से रिप्लेस होने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

