Gori Nagori In Bigg Boss 16: ‘हरियाणा की शकीरा’ कही जाने वाली गोरी नागोरी (Gori Nagori) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के घर में बंद हैं और अच्छा गेम खेल रही हैं. बीते दिनों उन्हें गलत जेस्चर दिखाने के चलते करण जौहर और सलमान खान दोनों होस्ट से डांट पड़ी थी. यहां तक कि, सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था. इसी बीच, अब उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में हिजाब पहनने देखकर लोग हैरान हैं.
बिग बॉस के घर में गोरी ने पहना हिजाब
गोरी नागोरी को पहली बार हिजाब पहने देखा गया. बिग बॉस के लाइव एपिसोड में उन्हें हिजाब लुक में देखा गया. ऐसा पहली बार था, जब गोरी का ये रूप कैमरे के सामने आया. टीना दत्ता भी उन्हें देख शॉक हो गई थीं. जब बाथरूम से गोरी हिजाब पहनकर तैयार होकर निकल रही थीं, तब टीना ने उनसे पूछा था कि, क्या कुछ खास है क्या आज. वह कहती हैं नहीं. इससे लगता है कि, वह बिग बॉस के घर में नमाज भी पढ़ती हैं. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
मुस्लिम हैं गोरी नागोरी
अगर आप थोड़े हैरान हों कि, गोरी नागोरी ने ऐसा क्यों किया तो हम आपको बता दें कि, गोरी असल में मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. गोरी का बर्थ नेम तस्लीमा बानो है. असल में वह गोरी मलिक लिखती हैं. गोरी अपने नाम के आगे नागोरी इसलिए लगाती हैं, क्योंकि वह राजस्थान के नागौर जिला की रहने वाली हैं.
गोरी नागोरी का एजुकेशनल बैकग्राउंड
एजुकेशन के बारे में बात करें तो गोरी ने अपनी स्कूलिंग राजस्थान में नागौर के गोटिया हाइएर सेकेंडरी स्कूल से की है. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन जोधपुर स्थित जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से की है. उन्हें हरियाणा की शकीरा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वह शकीरा को कॉपी अच्छे से कर लेती हैं. शकीरा उनकी रोल मॉडल भी रही हैं. गोरी ने महज 9 साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था और वह हमेशा से एक डांसर बनना चाहती थीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: रिक्वेस्ट करने पर भी गौतम ने टीना से छीना कैप्टन बनने का मौका, शालीन के साथ हुई गंदी लड़ाई