गोविंदा ने कपिल शर्मा शो में भरी पत्नी सुनीता की मांग, साथ में किया रोमांटिक डांस
दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में एक बार फिर से पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कपिल शर्मा शो में शादी की. इस दौरान गोविंदा ने टीना की मांग भरी और रामोंटिक अंदाज में डांस किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में अपनी पत्नी से एक बार फिर से शादी की. गोविंदा ने ये शादी किसी ग्रैंड इवेंट में नहीं बल्कि कपिल शर्मा शो में की है. गोविंदा हाल ही में अपनी पत्नी के सात कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस शो में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ खूब मस्ती और हंसी ठीठेली की और शादी भी कर ली.
दरअसल हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का एक गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को गजेन्द्र वर्मा ने आवाज दी है और ऑनस्क्रीन टीना के साथ नजर भी आ रहे हैं. ऐसे में गोविंदा और उनकी पत्नी बेटी के इस गाने का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी के लिए वो कपिल शर्मा शो में भी गए थे.
View this post on Instagram#govinda and wife #suneetahuja on the sets of #kapilsharma . Hero no. 1 and Jodi no.1 ❤❤❤❤
इस दौरान गोविंदा ने अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरा. गोविंदा के फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में इस दौरान गोविंदा और उनकी पत्नी काफी खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
मांग भरने के साथ साथ गोविंदा और उनकी पत्नी ने इस दौरान शानदार रोमांटिक डांस भी किया. शो में सुनीता लाल- गोल्डन कलर के कॉस्ट्यूम में नजर आईं, जबकि गोविंदा भी लाल रंग के शेड का ही सूट पहने नजर आए.
गोविंदा और उनकी पत्नी वाला एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो में कपिल ने सुनीता से पूछा कि जब भी आपकी सर (गोविंदा) से लड़ाई होती है तो आप क्या बाजार जाकर इनके कार्ड से शॉपिंग शुरू कर देती हैं, जब तक वो सॉरी नहीं कहते. इस पर सुनीता ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि उनके (गोविंदा) पास एक भी क्रेडिट कार्ड नहीं रहता, सारे कार्ड में खुद अपने पास रखती हूं.