नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में अपनी पत्नी से एक बार फिर से शादी की. गोविंदा ने ये शादी किसी ग्रैंड इवेंट में नहीं बल्कि कपिल शर्मा शो में की है. गोविंदा हाल ही में अपनी पत्नी के सात कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस शो में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ खूब मस्ती और हंसी ठीठेली की और शादी भी कर ली.


दरअसल हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का एक गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को गजेन्द्र वर्मा ने आवाज दी है और ऑनस्क्रीन टीना के साथ नजर भी आ रहे हैं. ऐसे में गोविंदा और उनकी पत्नी बेटी के इस गाने का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी के लिए वो कपिल शर्मा शो में भी गए थे.





इस दौरान गोविंदा ने अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरा. गोविंदा के फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में इस दौरान गोविंदा और उनकी पत्नी काफी खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.





मांग भरने के साथ साथ गोविंदा और उनकी पत्नी ने इस दौरान शानदार रोमांटिक डांस भी किया. शो में सुनीता लाल- गोल्डन कलर के कॉस्ट्यूम में नजर आईं, जबकि गोविंदा भी लाल रंग के शेड का ही सूट पहने नजर आए.





गोविंदा और उनकी पत्नी वाला एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो में कपिल ने सुनीता से पूछा कि जब भी आपकी सर (गोविंदा) से लड़ाई होती है तो आप क्या बाजार जाकर इनके कार्ड से शॉपिंग शुरू कर देती हैं, जब तक वो सॉरी नहीं कहते. इस पर सुनीता ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि उनके (गोविंदा) पास एक भी क्रेडिट कार्ड नहीं रहता, सारे कार्ड में खुद अपने पास रखती हूं.