शादी के बंधन में बंधीं गोविंदा की भांजी Somya Seth, अमेरिका में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग प्राइवेट सेरेमनी में की वेडिंग
Somya Seth Wedding: एक्ट्रेस सौम्या सेठ शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अमेरिका में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. ये उनकी दूसरी शादी है. पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है.

Somya Seth Wedding: नव्या फेम एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ हैप्पी स्पेस में हैं. वो शादी के बंधन में बंध गई हैं. सौम्या ने अमेरिका में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम संग शादी रचाई. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई.
बता दें कि सौम्या पिछले 5 सालों से अमेरिका में रह रही हैं. शुभम संग उनकी दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी (अरुण कपूर) में काफी अप्स एंड डाउन्स रहे. तलाक (2019) से लेकर बच्चे की कस्टडी तक उनकी पहली शादी में काफी दिक्कते रही थीं. उन्होंने पति पर कई आरोप भी लगाए थे. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. अब वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं. सौम्या को अपनी जिंदगी में प्यार मिल गया है जिसके साथ उन्होंने मूव ऑन कर लिया है.
हल्दी-मेहंदी की हुई रस्में
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सौम्या ने बताया कि हमने हमारे पेरेंट्स को कहा था कि एक दिन है आप जो भी प्री-वेडिंग करना चाहते हैं कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने हल्दी और मेहंदी की. इस शादी में कोई गेस्ट नहीं था. सिर्फ जो सबसे करीबी लोग हैं वो ही इस शादी में शामिल हुए. शादी बिल्कुल प्राइवेट सेरेमनी में हुई.
कौन हैं सौम्या के पति?
शुभम चित्तौड़गढ़ से हैं. शुभम के पापा डॉक्टर हैं. वहीं शुभम आर्किटेक्ट हैं और वाशिंगटन डीसी में काम करते हैं. 2019 में अपने बच्चे के लिए रहने की बड़ी जगह ढूंढ़ रही थी. मैंने एक बड़े अपार्टमेंट में एक कमरा रेंट पर लिया. यहीं में शुभम से मिली. हाउसमेंट से हम दोस्त बने और फिर हमारे बीच क्लोजनेस बढ़ी.
वर्क फ्रंट पर सौम्या को नव्या से फेम मिला था. वो वी द सीरियल, दिल की नजर से खूबसूरत, ये है आशिकी और चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शोज में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- Rudrangi Trailer Out: जगपति बाबू - ममता मोहनदास की पीरियड ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी 'रूद्रांगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

