शादी के कुछ दिन बाद ही पति की इस हरकत पर भड़कीं Aarti Singh, गुस्से में दीपक चौहान से बोलीं- 'थप्पड़ पड़ेगा...'
Aarti singh Video: हनीमून के बाद आरती मुंबई वापस लौट आई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरती सिंह अपने पति पर आगबबूला होती हुई नजर आ रही हैं.
![शादी के कुछ दिन बाद ही पति की इस हरकत पर भड़कीं Aarti Singh, गुस्से में दीपक चौहान से बोलीं- 'थप्पड़ पड़ेगा...' govinda niece arti singh aarti singh angry on husband deepak chauhan after marriage video viral शादी के कुछ दिन बाद ही पति की इस हरकत पर भड़कीं Aarti Singh, गुस्से में दीपक चौहान से बोलीं- 'थप्पड़ पड़ेगा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/70a296afdc4f0c5c1c4621cf8b529d571719551763397618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aarti Singh and Deepak Chauhan: टीवी एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करके अपनी नई लाइफ में कदम रख चुकी हैं. कपल ने अपनी शादी मंदिर में बेहद सादगी के साथ की थी. एक्ट्रेस का हल्दी-मेहंदी से लेकर वरमाला तक हर एक लुक काफी चर्चा में रहा. शादी के हर एक फंक्शन से लेकर हनीमून मनाने तक आरती सिंह ने अपने फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर की.
पति की इस हरकत पर आगबबूला हुई आरती सिंह
आरती सिंह और दीपक चौहान शादी के बाद पेरिस में हनीमून के लिए गए थे. जहां से कपल की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. आरती सिंह ने पति संग कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें वो पेरिस और ग्रीस में हनीमून एंजॉय करती हुई दिखाई दी थी.
दीपक चौहान के एक घंटा लेट होने पर भड़कीं एक्ट्रेस
अब हाल ही में हनीमून पर इतना अच्छा टाइम बिताने के बाद आरती मुंबई वापस लौट आई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरती सिंह अपने पति पर आगबबूला होती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आरती दीपक चौहान के एक घंटा लेट होने से उनपर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में आरती से दीपक पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है जो वो इतना गुस्से में हैं.
'लात पड़ेगी तूझे'
इस पर आरती सिंह बोलती नजर आ रही हैं कि, 'तूने बोला था कि मैं 4:30 बजे तक आउंगा', फिर दीपक ने कहा कि, 'एक घंटा ही तो लेट हुआ हूं', इसपर आरती कहती हैं कि, 'एक घंटा बहुत होता है और मेरा शॉपिंग करने के अलावा मेरा बहुत सारा काम रुक गया है. अब दिमाग खराब मत कर, थप्पड़ पड़ेगा. तेरी वजह से मेरा जिम भी स्किप हो गया. घर पर बैठा कर रखा है, कहीं की भी नहीं रहीं मैं.', इसके बाद जब दीपक कहते हैं कि अब मुझे क्या करना होगा तो आरती कहती हैं, 'लात पड़ेगी तूझे.'
View this post on Instagram
आरती सिंह और दीपक चौहान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोग एक्ट्रेस के गुस्से वाले अंदाज को क्यूट बता रहे हैं, तो कुछ यूजर्स ने आरती को ओवरएक्टिंग के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. जिसमें उनकी फैमिली और दोस्तों के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के कई सितारों ने भी हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: करोड़ों में खेलती हैं ये टीवी अभिनेत्रियां, जानें सबसे ज्यादा अमीर कौन, नाम पर यकीन नहीं होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)