Govinda Niece Ragini Khanna: एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना को शो ससुराल गेंदा फूल से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो सुहाना के रोल में नजर आई थीं. वो कपिल शर्मा के शो का भी हिस्सा रही थीं. उन्हें कपिल शर्मा के साथ काम करते हुए देखा गया था. हालांकि, अब रागिनी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. अब उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ा था.
रागिनी खन्ना ने क्यों छोड़ा था शो?
हिंदी रश के साथ पॉडकास्ट में रागिनी ने कहा कि उनके लिए शो में कुछ नया बचा नहीं था. वो शो में हॉट गर्ल के तौर पर ही दिखाई जा रही थीं. प्रोडेक्शन से उनके एक फ्रेंड ने रोल के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि उनके लिए सिर्फ हॉट गर्ल के रोल्स लिखे गए थे. जहां लड़कियों को शॉर्ट और रिवीलिंग कपड़े पहनने होते थे.
इसके बाद पॉडकास्ट में सभी ने मजाक करते हुए कहा कि मेकर्स को हॉट गर्ल नहीं मिली तो उन्होंने कृष्णा अभिषेक से वो रोल करवाया. रागिनी ने कहा कि शो में कृष्णा अभिषेक हॉट गर्ल हैं.
इन शोज में दिखीं रागिनी खन्ना
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में देखा गया था. इस शो में उन्हें पसंद किया गया था. उन्होंने भास्कर भारती, देख इंडिया देख, ससुराल गेंदा फूल, बिग मनी: छोटा पर्दा बड़ा गेम, मीठी छुरी नंबर 1, झलक दिखला जा, कहानी कॉमेडी सर्कस की जैसे शोज किए हैं.
आखिरी बार उन्हें 2016 में गुड मॉर्निंग विद रागिनी खन्ना में होस्ट के तौर पर देखा गया था. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. वो तीन थे भाई, भाजी इन प्रॉब्लम, गुरुगांव, पोशम पा, घूमकेतु जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- Athiya Shetty Flaunting Baby Bump: शर्ट के बटन खोल अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति संग हुईं रोमांटिक