'मरने से पहले शादी करनी है...', 36 की उम्र में घर बसाने के लिए बेताब है गोविंदा की भांजी, नहीं मिल रहा दूल्हा, छलका दर्द
Govinda Niece Ragini Khanna: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना 36 की उम्र में भी कुंवारी हैं. हाल में एक्ट्रेस ने बताया कि, 'वह 21 साल की उम्र से ही शादी करके अपनी लाइफ में सेटल होना चाहती थी.'
Ragini Khanna Marriage: गोविंदा की भांजी और 'ससुराल गेंदा फूल' में सुहाना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रागिनी खन्ना काफी वक्त से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस के काम को सीरियल में दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. लेकिन इस शो के बाद रागिनी अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं. बता दें कि रागिनी खन्ना 36 साल की हो गई हैं. लेकिन एक्ट्रेस की अभी तक शादी नहीं हुई है.
36 की उम्र में घर बसाने के लिए बेताब है गोविंदा की भांजी
हाल ही में उज्जवल त्रिवेदी के पॉडकास्ट में रागिनी ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं 21 साल की उम्र से ही शादी करके अपनी लाइफ में सेटल होना चाहती थी. बच्चे करना चाहती थी और घर बसाना चाहती थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में आ गई. इसके बाद से ही सारी चीजें बदल गई. मैं 36 साल की हो गई हूं और आज भी मैं शादी करने के लिए बेताब हूं. अभी चीजें प्लान करती हूं कि कैसे मैं शादी करके सेटल हो जाऊं. लेकिन अभी भी शादी की ख्वाहिश मेरी बकेट लिस्ट में है.'
'मरने से पहले मुझे शादी जरूर करनी है'
मैरिज पर बात करते हुए आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, 'पता नहीं मेरी शादी कब होगी. लेकिन मरने से पहले मुझे शादी जरूर करनी है. इसका भी स्वाद चखना है. ऐसा नहीं है कि मुझे कोई लड़का नहीं मिला, मैं अपनी लाइफ में कई लड़कों को डेट किया है. लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो समझ में आया कि ये लड़का मेरे लिए नहीं था.' इसके अलावा रागिनी खन्ना ने कहा कि एक टाइम ऐसा था जब मैं आर्थिक तंगी से गुजर रही थी लेकिन मैं अपने यूट्यूब चैनल की वजह से घर बैठे कुछ पैसे कमा पा रही हूं.'
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में रागिनी ने कहा था कि 'मुझे एक सिंपल लड़के से शादी करनी हैं जो सिर्फ शादी करने वाला हो, मुझे डिवोर्स नहीं लेना है.' उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि 'गोविंदा की भांजी होने के नाते उन्हें इंडस्ट्री में कभी इस चीज का फायदा नहीं मिला है. लेकिन मेरे मामा गोविंदा और उनके परिवार के साथ अच्छे रिश्ते हैं.'
कई टीवी शोज में नजर चुकीं रागिनी खन्ना
छोटे पर्दे पर कई साल तक राज करने वाली रागिनी खन्ना ने करियर साल 2008 में आए टीवी शो 'राधा की बेटियां कुछ करके दिखाएंगी' से शुरू किया था. जिसके बाद वो 'भास्कर भारती', 'देख इंडिया देख', '10 का दम' जैसे शोज में दिखाई दी. इसके बाद उन्हें 'ससुराल गेंदा फूल' में काम करने के मौका मिला. हालांकि रागिनी खन्ना काफी टाइम से छोटे पर्दे से गायब हैं.