मोदी सरकार के मंत्री देने वाले हैं 'कसौटी जिंदगी के 2' के टाइटल ट्रैक में अपनी आवाज़
एंटरटेन्मेंट चैनल स्टार प्लस 10 सितंबर से अपने बहुत ही प्यारे शो 'कसौटी जिंदागी के' को वापस से लॉन्च करने जा रहा है. इस शो के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं, साथ ही किरदारों के लिए भी चेहरे फाइनल हो रहे हैं. शो के कई मुख्य किरदार जैसे 'प्रेरणा सिंह' और 'अनुराग बसु' का रोल निभाने वाले कलाकारों का नाम भी सामने आ चुका है.
अनुराग के किरदार को अभिनेता पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीस प्रेरणा और हिना खान को कोमोलिका के रूप में दिखाई देने वाली हैं. शो के पहले प्रोमो, जिसमें प्रेरणा के रूप में एरिका को दर्शकों से रू-ब-रू कराया गया था. प्रोमो सीरियल के उसी पुराने सॉन्ग पर फिल्माया भी गया है जो 19 साल पहले शो का टाइटल ट्रैक था.
जब शो का रीमेक किया जा रहा है तो जाहिर है उस टाइटल ट्रैक को भी वापस नया अंदाज दिया जाएगा. इसके लिए प्रसिद्ध सिंगर और मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो की खूबसूरत आवाज के अलावा और कोई आवाज नहीं जचती. बाबुल ने शो के मेन टाइटल ट्रैक को भी गाया था. अब हम आपको उसी टाइटल ट्रैक की मेकिंग नीचे साझा कर रहे हैं जिसे चैनल खुद रिलीज़ किया है.
इस सीरियल को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट के बताएं.